"तांडव" पर गरमाई सियासत, FIR से लेकर नोटिस जानिए पूरी खबर
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन पर हाल ही में आई वेब सीरीज "तांडव" अब विवादों में घिर चुकी है

नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन पर हाल ही में आई वेब सीरीज "तांडव" अब विवादों में घिर चुकी है। सैफ अली खान , डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, जीशान अय्यूब, तिग्मांशु धूलिया जैसे एक्टर्स ने इस वेबसीरीज ने काम किया है। पॉलिटिकल प्लेटफॉर्म पर बनी इस वेब सीरीज को बायकॉट करने का ट्रेंड चल चुका है और इसके साथ ही लखनऊ में इसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर दी गई है।
तांडव पर अब सियासत गरम होती दिखाई दे रही है। भाजपा के विधायक राम कदम ने रविवार को अभिनेता सैफ अली खान पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो एक बार फिर से उस वेब सीरीज का हिस्सा बने हैं, जिसमें हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाई जा रही है। इसके साथ ही बड़े स्तर पर इस वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में गिरफ्तारी की चेतावनी दी है।
इतना ही शहर-शहर में इस वेब सीरीज का विरोध किया जा रहा है। पुतले जलाकर आम जनता भी इस सीरीज का विरोध कर रही है। खास बात ये है कि अब विपक्ष भी इस सीरीज से कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं का अपमान वाले सीन को हटाने की मांग कर रहा है। आज बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करके इस सीरीज से आपत्तिजनक सीन हटाने की मांग की है।
आपको बता दें कि इस सीरीज में कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किए जाने का आरोप लगाया गया है। इसके एक सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है जिसमें हिंदू देवी-देवताओं के रुप को दिखाया गया है। गौरतलब है कि कथित रूप से केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने एमेजॉन प्राइम से जवाब मांगा था।
इस पूरे विवाद को देखते हुए सैफ अली खान की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और उनके घर के सामने कल से ही पुलिस तैनात है। अब देखना होगा कि अमेजन प्राइम का इसपर क्या जवाब आता है और तांडव को कितनी प्रसिद्धी मिलती है।


