जनता के प्राण जाएँ पर PM की टैक्स वसूली ना जाए: राहुल गांधी
देश इन दिनों कोरोना से लड़ रहा है

नई दिल्ली। देश इन दिनों कोरोना से लड़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर से देश में हाहाकार हैं। जनता अभी इस महामारी से ही पूरी तरह बेहाल है कि इसी बीच अब महंगाई भी एक बार पिर से बढ़ने लगी हैै। जी हां पेट्रोल डीजल के दाम से लेकर रोजमर्रा के सामाना भी महंगे हो रहे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी लगातार जनता की आवाज बुलंद करते हुए सरकार को उनकी गलत नीतियों के लिए जिम्मेदार भी बता रहे हैं। आज शनिवार को राहुल गांधी ने एक बार फिर से सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा जनता के प्राण जाएँ पर PM की टैक्स वसूली ना जाए! #GST
जनता के प्राण जाएँ पर PM की टैक्स वसूली ना जाए!#GST
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 8, 2021
आपको बता दें कि राहुल गांधी लगातार ट्विटर पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा रहे हैं। उन्होंने लिखा था देशवासियों को बचाने के लिए ज़रूरी है:
⁃ बड़े स्तर पर वैक्सीन
⁃ सही आँकड़ों व नए कोरोना स्ट्रेन का विश्लेषण
⁃ कमज़ोर वर्गों को आर्थिक सहायता
दुर्भाग्य से, केंद्र सरकार साबित करती जा रही है कि ये उनसे ना हो पाएगा!
देशवासियों को बचाने के लिए ज़रूरी है:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2021
⁃ बड़े स्तर पर वैक्सीन
⁃ सही आँकड़ों व नए कोरोना स्ट्रेन का विश्लेषण
⁃ कमज़ोर वर्गों को आर्थिक सहायता
दुर्भाग्य से, केंद्र सरकार साबित करती जा रही है कि ये उनसे ना हो पाएगा!
आपको बता दें कि देश इन दिनों कोरोना से बुरी तरह से बेहाल है। आज एक बार फिर से करीब 4 लाख नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।


