पीएम मोदी ने भारतीय नौसेना को समर्पित की पहली स्वदेशी पनडुब्बी आईएनएस कलवरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारतीय नौसेना को स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली स्वदेशी पनडुब्बी आईएनएस कलवरी समर्पित की

पीएम मोदी ने भारतीय नौसेना को समर्पित की पहली स्वदेशी पनडुब्बी आईएनएस कलवरी
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारतीय नौसेना को स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली स्वदेशी पनडुब्बी आईएनएस कलवरी समर्पित की।
#WATCH: PM Modi dedicates INS Kalvari to the nation in Mumbai https://t.co/UV51XxM275
— ANI (@ANI) December 14, 2017
यह 17 वर्ष से अधिक समय के बाद भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली पहली पारंपरिक पनडुब्बी है। नौसेना के पनडुब्बी बेड़े ने 2017 में ही अपनी स्वर्ण जयंती मनाई थी।
मझगांव डॉकयॉर्ड लिमिटेड ने अपनी परियोजना 75 के तहत अत्याधुनिक विशेषताओं वाली इस पनडु़ब्बी का निर्माण किया है। फ्रांस की डीसीएनएस ने इसमें तकनीकी सहयोग किया है।
#INSKalvari, first made-in-India Scorpene class submarine commissioned into the Navy pic.twitter.com/ODggsc31wh
— ANI (@ANI) December 14, 2017
इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे, भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जीग्लर और नौसेना प्रमुख सुनील लांबा सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
#WATCH live via ANI FB: PM Narendra Modi dedicates #INSKalvari to the nation in Mumbai https://t.co/3mo97GWqBv pic.twitter.com/P430LSB9kb
— ANI (@ANI) December 14, 2017


