पीएम मोदी ने गरीबों से पैसा निकलवाया और अमीरों को दिया: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी नीतियों ने गरीबों की जेब से पैसा निकाला और इस देश के कुछ अमीर लोगों के पास पहुंचा दिया

झाबुआ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी नीतियों ने गरीबों की जेब से पैसा निकाला और इस देश के कुछ अमीर लोगों के पास पहुंचा दिया।
LIVE: People of Jhabua have gathered in large numbers to listen to Shri @RahulGandhi. #MalwaWithCongress https://t.co/9AF5IQcQYS
— Congress (@INCIndia) October 29, 2018
राहुल गांधी ने गुजरात की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के झाबुआ जिला मुख्यालय पर चुनावी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और वरिष्ठ आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया भी मौजूद थे।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यही नहीं पीएम मोदी ने नोटबंदी के नाम पर आम लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया और सारे पूंजीपतियों का काला धन सफेद कर दिया। केंद्र की मोदी सरकार दो तरह की नीति अपनाकर काम कर रही है। अमीरों के लिए अलग कानून हैं और गरीबों के लिए अलग। वहीं कांग्रेस ने हमेशा सभी के साथ एक सा व्यवहार कर सरकार चलायी और कार्य किया। उन्होंने केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की अनेक नीतियों का जिक्र भी इस अवसर पर किया।
राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का जिक्र किया और कहा कि उन्हें भी आदिवासियों से बेहद लगाव था और आदिवासियों ने भी उन्हें स्नेह दिया। वे चाहते हैं कि आदिवासियों का स्नेह गांधी परिवार के प्रति बना रहे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य की भाजपा सरकार पर भी आदिवासियों के हितों के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाया और दोहराया कि कांग्रेस की सरकार आने पर दस दिनों में किसानों का रिण माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस काे विजयी बनाने की अपील भी की।
कमलनाथ ने इसके पहले अपने संबोधन में कहा कि राज्य में अच्छे दिन आम लोगों के नहीं, भाजपा नेताओं के आए हैं। राज्य में लूट और झूठ से लोग संघर्ष कर रहे हैं। राज्य सरकार ने युवाओं के साथ भी धोखा किया है।
वरिष्ठ नेता सिंधिया ने कहा कि अब बदलाव का वक्त है। अधिकारों की लड़ाई का समय है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नीतियों की भी आलोचना की।


