पीएम मोदी बताए 1प्रतिशत आबादी के पास संपदा का 73 प्रतिशत हिस्सा क्यों है: राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में व्याप्त असमानता का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में व्याप्त असमानता का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वह दावोस में विश्व समुदाय को इस बात का जवाब दें कि देश की एक प्रतिशत आबादी के पास ही कुल संपदा का 73 प्रतिशत हिस्सा क्यों है।
गांधी ने स्विट्जरलैंड के दावाेस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में मोदी के भाषण के बाद ट्वीट करके यह सवाल किया ।
Dear PM,
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 23, 2018
Welcome to Switzerland! Please tell DAVOS why 1% of India’s population gets 73% of its wealth? I’m attaching a report for your ready reference. https://t.co/lLSNOig5pE
उन्होंने कहा,‘ प्रिय प्रधानमंत्री, स्विट्जरलैंड में आपका स्वागत है। कृपया दावोस में बताये कि भारत के एक प्रतिशत लोगों के पास कुल संपदा का 73 प्रतिशत हिस्सा क्यों हैं ।’
गांधी ने अपने ट्विटर पेज पर एक फोटो भी चस्पा की है जिसमें एक होटल के अंदर धनी लोग भोजन का अानंद ले रहे हैं और वंचित तबके की दिख रही एक बच्ची होटल के बाहर शीशे से उन्हें ललचायी नजरों से देख रही है। गांधी ने मोदी को संबोधित करके लिखा है ,‘ मैं आपके संदर्भ के लिए एक रिपोर्ट भी साथ लगा रहा हूं ।
’


