पीएम मोदी के चहेते सीबीआई अधिकारी ने की माल्या को भगाने में मदद : राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक ए.के. शर्मा पर भगोड़े विजय माल्या को देश से भगाने में मदद करने का आरोप लगाया। शर्मा गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक ए.के. शर्मा पर भगोड़े विजय माल्या को देश से भगाने में मदद करने का आरोप लगाया। शर्मा गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं।
CBI Jt. Director, A K Sharma, weakened Mallya’s “Look Out” notice, allowing Mallya to escape.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 15, 2018
Mr Sharma, a Gujarat cadre officer, is the PM’s blue-eyed-boy in the CBI.
The same officer was in charge of Nirav Modi & Mehul Choksi’s escape plans. Ooops...
investigation!
उन्होंने कहा कि 2015 में सीबीआई में रहे शर्मा 'नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भी भगाने की योजना के प्रभारी थे।'
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि शर्मा सीबीआई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'चहेते' हैं।
राहुल ने ट्वीट किया, "सीबीआई के संयुक्त निदेशक ए.के.शर्मा ने माल्या के 'लुक आउट' नोटिस को कमजोर किया और माल्या को भागने की इजाजत दी। गुजरात काडर के अधिकारी शर्मा, सीबीआई में प्रधानमंत्री के चहेते हैं। यही अधिकारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भगाने की योजना का प्रभारी था।"
इससे पहले इस सप्ताह, राहुल ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पर माल्या को देश से भगाने में 'सांठ-गांठ' करने का आरोप लगाया था और उनके इस्तीफे की मांग की थी।
राहुल ने पूछा था कि जेटली ने क्यों नहीं अपने व माल्या की मुलाकात के बारे में जांच एजेंसियों को बताया।


