पीएम मोदी ने जो वादे किये उन्हें पूरा नहीं किया: राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अाज कर्नाटक के लोगों से कहा कि राज्य सरकार ने जो वादे किये थे उन्हें पूरा किया है

कोप्पल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अाज कर्नाटक के लोगों से कहा कि राज्य सरकार ने जो वादे किये थे उन्हें पूरा किया है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो वादे किये थे उन्हें पूरा नहीं किया और जनता को धोखा दिया।
गांधी ने कोप्पल जिले में अपने रोड शो के दौरान कहा कि अब यह कर्नाटक के मतदाताओं पर निर्भर है कि वे सिद्दारामैया और कांग्रेस पार्टी को बेहतर मानते हैं या उन्हें जो उनकी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे।
कांग्रेस अध्यक्ष के रोड शो के दौरान कोप्पल जिले के कुस्तगी में ड्रम बजाये जा रहे थे, फूल बरसाये जा रहे थे और पटाखे छोड़े जा रहे थे।
Karnataka: Visuals from Rahul Gandhi's roadshow and 'padyatra' in Koppal pic.twitter.com/lva8OMsY3G
— ANI (@ANI) February 11, 2018
उन्होंने कूकानूर अतिथि गृह से सुबह रोड शो शुरू किया, कोप्पल में गाविस्कदेश्वर मठ की यात्रा के बाद रात में वह वहीं ठहरे थे। इससे पहले वह कुस्तगी जाते हुए यालाबुर्गा भी गये, जहां उन्होंने कित्तूर रानी चन्नाम्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वे जत्थे में शामिल कुछ किसानों और बच्चों से भी मिले।
गांधी शनिवार को अपने तीन दिवसीय चुनावी अभियान पर कर्नाटक आये। उम्मीद है कि दोपहर बाद वह गंगावती में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे।
वह रायचूर जिले में सिंधानुर में किसानों के साथ बैठक करेंगे और पार्टी के युवा कार्यकताओं के साथ भी बातचीत करेंगे। इस अवसर पर गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वरा और पार्टी के शीर्ष नेता भी थे।


