पीएम मोदी और राहुल गांधी ने की कर्नाटक वासियों से वोट डालने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कर्नाटक के लोगों विशेषकर युवाओं को विधानसभा चुनावों में बड़ी संख्या में आकर अपना वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कर्नाटक के लोगों विशेषकर युवाओं को विधानसभा चुनावों में बड़ी संख्या में आकर अपना वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया।
पीएम मोदी ने चुनाव शुरू होने से पहले ट्वीट कर कहा, "कर्नाटक के अपने बहनों और भाईयों से आज बड़ी संख्या में वोट डालने का आग्रह करता हूं। मैं विशेषकर युवा मतदाताओं से वोट डालने और लोकतंत्र के इस त्योहार में अपनी भागीदारी निभाने की अपील करना चाहूंगा।"
ಕರ್ನಾಟಕದ ನನ್ನ ಸೋದರಿಯರೇ ಹಾಗೂ ಸೋದರರೇ, ಇಂದು ಮತದಾನ ಮಾಡಿ. ಪ್ರಮುಖವಾಗಿ ಯುವ ಮತದಾರರು ಪ್ರಜಾಪ್ರಭುತ್ವದ ಹಬ್ಬದಲ್ಲಿ ಪಾಲ್ಗೊಂಡು ತಮ್ಮ ಹಕ್ಕು ಚಲಾಯಿಸುವಂತೆ ಕೋರುತ್ತೇನೆ
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2018
Urging my sisters and brothers of Karnataka to vote in large numbers today. I would particularly like to call upon young voters to vote and enrich this festival of democracy with their participation.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2018
राहुल ने भी कन्नड़ भाषा में लिखे अपने ट्वीट में राज्य की 15वीं विधानसभा के लिए चुनाव में मतदाताओं से भाग लेने का आग्रह किया। चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा के नेतृत्व वाली जनता दल- सेक्युलर के बीच है।
ಮತದಾರರು ತಮ್ಮ ಹಕ್ಕನ್ನು ತಪ್ಪದೇ ಚಲಾಯಿಸುವುದೇ ಕ್ರಿಯಾತ್ಮಕ ಪ್ರಜಾಪ್ರಭುತ್ವದ ಸಂಕೇತ. ನಾನು ಕರ್ನಾಟಕದಲ್ಲಿ ಮೊದಲ ಬಾರಿ ಮತ ಚಲಾಯಿಸುವ ನನ್ನೆಲ್ಲಾ ಯುವ ಸ್ನೇಹಿತರನ್ನು ಸ್ವಾಗತಿಸುತ್ತೇನೆ.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 12, 2018
ಕರ್ನಾಟಕದ ಜನತೆ ಹೆಚ್ಚಿನ ಸಂಖ್ಯೆಯಲ್ಲಿ ಪ್ರಜಾಪ್ರಭುತ್ವದ ಅತೀದೊಡ್ಡ ಹಬ್ಬವನ್ನು ಸಂಭ್ರಮದಿಂದ ಆಚರಿಸಿ ಯಶಸ್ವಿಗೊಳಿಸುವಂತೆ ಕೋರಿಕೊಳ್ಳುತ್ತೇನೆ.
राहुल ने ट्वीट कर कहा, "मतदान गतिशील लोकतंत्र का संकेत है। मैं कर्नाटक में पहली बार वोट डालने वाले अपने सभी युवा दोस्तों का स्वागत करता हूं।"
I appeal to all office bearers & workers of the Congress party in Karnataka to provide all possible assistance to those affected by the heavy rains.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 11, 2018
Our polling booth teams must remain alert and help voters facing difficulties in reaching polling booths tomorrow.
राज्य की 224 में से 222 विधानसभा के लिए मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा और नतीजों की घोषणा 15 मई को की जाएगी।


