राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे के लिए इलेक्टोरल बांड बनाने की योजना
सरकार ने राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की व्यवस्था को पारदर्शी और दुरुस्त करने के लिए इलेक्टोरल बांड योजना शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए आज ही अधिसूचना जारी की जा रही है।

नयी दिल्ली। सरकार ने राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की व्यवस्था को पारदर्शी और दुरुस्त करने के लिए इलेक्टोरल बांड योजना शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए आज ही अधिसूचना जारी की जा रही है।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में वक्तव्य देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की प्रक्रिया को स्पष्ट तथा पारदर्शी बनाने के लिए बाँड लाने की बजट में जो घोषणा की गयी थी उसको अंतिमरूप दिया जा चुका है। उसके अनुसार योजना को आज अधिसूचित किया जा रहा है। उन्होंने सदन को विश्वास दिलाया कि इसके क्रियान्वयन से राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे के लेने देन की प्रक्रिया में सुधार होगा और यह प्रणाली ज्यादा पारदर्शी होगी।
Govt has now finalized the scheme of electoral bonds.These bonds would be a bearer instrument in the nature of a promissory note and an interest free banking instrument: FM Arun Jaitley pic.twitter.com/c92yolMMR4
— ANI (@ANI) January 2, 2018
कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडगे ने बाँड में नाम नहीं होने पर इसकी पारदर्शिता को लेकर उठाए गए सवाल पर जेटली ने कहा कि अब तक चली आ रही नकदी की व्यवस्था में पारदर्शिता नहीं थी लेकिन बाँड व्यवस्था से यह साफ हो जाएगा कि किसने, कितना और किसे पैसा दिया है। राजनीतिक पार्टी को रिटर्न भरते समय इस बारे में पूरी जानकारी देनी पड़ेगी और इससे राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की मौजूदा खामी दूर हो जाएगी।


