वाराणसी में “मटका फोड़” प्रदर्शन कर लोगों ने जताई सरकार के प्रति नाराजगी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भीषण गर्मी में पेयजल संकट झेल रहे लोगों ने आज यहां “मटका फोड़” प्रदर्शन कर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी प्रकट की

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भीषण गर्मी में पेयजल संकट झेल रहे लोगों ने आज यहां “मटका फोड़” प्रदर्शन कर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी प्रकट की।
सामाजिक संस्था “सुबह-ए-बनारस” के बैनर तले मैदागिन इलाके के निवासी खाली मटके लेकर जल अापूर्ति केंद्र पर पहुंचे और पेयजल की मांग करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये। प्रदर्शनकारियों ने मटके फोड़कर अपना विरोध व्यक्त किया और शीघ्र पानी आपूर्ति नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
प्रदर्शन में शामिल शशि कांत का कहना था कि गर्मी बढ़ने के साथ पेयजल संकट बढ़ रहा है, लेकिन सरकार की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में जलकल विभाग के अधिकारियों सहित राज्यमंत्री डॉ0 नीलकंड तिवारी से भी कई बार गुहार लगायी गई, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।
शशि कांत की बातों का समर्थन करते हुए कई प्रदर्शनकारियों कहा, “मंत्री जी के सामने अधिकारी शीघ्र पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हैं, लेकिन बाद में वे अमल नहीं करते।”
संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल का कहना है कि पेयजल संकट के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ से उनके हाल के वाराणसी दौरे के दौरान भी शिकायत की गई थी, लेकिन पानी आपूर्ति की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
उन्होंने चेतावनी दी है कि पेयजल संकट शीघ्र दूर नहीं किया गया तो आने वाले समय में जनता सड़कों पर उतरेगी तथा जोरदार आंदोलन करेगी।


