जनता का विश्वास पंजाब की सरकार से उठ चुका है : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की इकाई के युवा मोर्चा के अध्यक्ष शिव बीर सिंह राजन ने कहा कि पंजाब सरकार से लोगों का विश्वास उठ चुका है

अमृतसर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की इकाई के युवा मोर्चा के अध्यक्ष शिव बीर सिंह राजन ने कहा कि पंजाब सरकार से लोगों का विश्वास उठ चुका है।
श्री राजन ने एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताआें का संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस शासित सरकार जो वादे कर सत्ता में आई वह हवा हवाई हो चुके है ।
जनता का विश्वास सरकार पर से उठ चुका है।
लोगों को भाजपा की सोच से अवगत कराने का यही यही मौका है। इस लिए सभी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिले और केन्द्र सरकार के कामों को लोगों तक पहुंचाए ।
उन्होंने कहा “हमें यकीन है कि केन्द्र के कामों को देखते हुए लोग भाजपा के साथ चलेंगे और निकाय चुनावों में भाजपा पूर्ण बहुमत से जीत प्राप्त करेगी।” जिला भाजयूमो अध्यक्ष सलिल कपूर ने आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है ओर पूरे जोर शोर से लोगो के बीच जाएंगे ओर लोगो को प्रदेश सरकार की नाकामियों से अवगत करवाएंगे ।


