पाकिस्तान को 48 घंटे में अभिनंदन को करना पड़ा रिहा: शाह
एयर स्ट्राइक मामले में अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग प्रश्नचिह्न लगा रहे हैं उनके समय में पाकिस्तान देश के जवानों के सिरकटे शव वापस भेजता था

गोड्डा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर वायुसेना की हवाई हमले की विश्वसनीयता को लेकर राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं की ओर से उठाये जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग प्रश्नचिह्न लगा रहे हैं उनके समय में पाकिस्तान देश के जवानों के सिरकटे शव वापस भेजता था जबकि अब उसको 48 घंटे में विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करना पड़ा है।
शाह ने आज यहां संथाल परगना क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल बाबा एंड कंपनी हवाई हमले पर सवाल उठ रहे है लेकिन किसी को भी पाकिस्तान की वास्तविक स्थिति देखनी चाहिए ताकि उन्हें पता चल सके कि क्या उनके देश के लोग हंस रहे थे या रो रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “जब अभिनंदन पाकिस्तान की धरती पर उतरा तो देश के लोग चिंतित थे कि आगे क्या होगा क्योंकि इससे पहले पाकिस्तान हमारे जवानों के सिरकटे शव वापस भेजता था।
अब ऐसा नहीं है और पाकिस्तान ने 48 घंटों के भीतर अभिनंदन को भारत वापस भेज दिया।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुरक्षा और कूटनीति के स्तर पर देश को एक ऐसे मुकाम ला खड़ा किया है जिसे पूरा देश समझ रहा है।
शाह ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दस साल के कार्यकाल में कोई भी बाहरी व्यक्ति आसानी से देश में प्रवेश कर सकता था और कहीं भी विस्फोट करने के बाद आसानी से वापस चला जाता था लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से देश को पता चल गया कि कैसे जवाब दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश के लोगों ने ऐसी कार्रवाई एक बार फिर देखी। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को पता चल गया है कि श्री मोदी के नेतृत्व में भारत को अब हल्के में नहीं लिया जा सकता।


