आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कश्मीरियों की रक्षा करना हमारा दायित्व: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा घटना के बाद देश में कश्मीरियों पर हुए हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ देने वाले कश्मीरियों की रक्षा करना हमारा दायित्व है

टोंक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी घटना के बाद देश में कश्मीरियों पर हुए हमलों तथा सरकार पर कश्मीरियत के खिलाफ काम करने के आरोपों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ देने वाले कश्मीरियों की रक्षा करना हमारा दायित्व है।
मोदी ने आज भाजपा की संकल्प रैली में पुलवामा घटना के बाद आक्रोशित युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं।
उन्होंने कहा कि कश्मीरी लाेग भी 40 वर्ष से आतंकवाद का शिकार हो रहे हैं। कश्मीरियों पर हमले हुए तो यह उन लोगों को आशीर्वाद होगा जो भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा दे रहे हैं, लेकिन मेरा देश उनकी मंशा पूरी नहीं होने देगा।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है तो कश्मीर के लोगों को साथ लेना होगा। उनके खिलाफ खड़े होने की गलती नहीं करनी है।
पिछले वर्ष अमरनाथ यात्रा के दौरान गोलीबारी की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों ने ही तब खून देकर घायलों की जान बचाई थी।
कश्मीर का बच्चा बच्चा आतंकवाद को खत्म करने के लिये हमारे साथ है। पिछले दो वर्ष में कश्मीर के लोगों ने एक भी स्कूल नहीं जलने दिया।
कश्मीर में पंच सरपंचों के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री निवास पर उनसे मिलने आये जनप्रतिनिधियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी ने यह भरोसा दिलाया था कि वे आतंकवादियों को संरक्षण नहीं देंगे तथा यही कारण है कि लोग अब आतंकवादियों के बारे में पुलिस को सूचना देने लगे हैं।


