राहुल के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिले विपक्षी नेता, सौंपा ज्ञापन
सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी एक्ट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचा।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी एक्ट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचा।
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें कहा गया है कि एक्ट में बदलाव करने से अनुसूचित जाति और जनजाति के खिलाफ अपराधों को बढ़ावा मिलेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खडगे समेत अन्य विपक्षी दलों के सांसद राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहा पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के फैसले पर चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि इससे दलितों पर अत्याचार बढ़ेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि इस फैसले से सरकार का दलित और आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आया है। लिहाज़ा इस मामले में कोविंद दखल दें।
यह मसला संसद के गलियारों में गूंजा था। कांग्रेस ने इसके विरोध में संसद भवन परिसर में प्रदर्शन भी किया था। वैसे विपक्षी दलों के अलावा बीजेपी के कई दलित सांसद भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर सरकार से पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मांग कर चुके हैं।
आपको बतादें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने एस सी एस टी एक्ट के तहत कानून के दुरुपयोग की बात कहकर इसमें बदलाव किया है।
नए दिशा निर्देश जारी करते हुए कोर्ट ने इस एक्ट के तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ्तारी न किए जाने का आदेश दिया है। इसके अलावा मामलों में अग्रिम जमानत को भी मंजूरी दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुलिस को सात दिन के भीतर जांच करनी चाहिए और फिर आगे एक्शन लेना चाहिए। अगर अभियुक्त सरकारी कर्मचारी है तो उसकी गिरफ़्तारी के लिए उसे नियुक्त करने वाले अधिकारी की सहमति ज़रूरी होगी।


