आधी-अधूरी तैयारियों के साथ खुलेंगे शासकीय स्कूलों के पट
नवीन शैक्षणिक सत्र 2017-18 का आरम्भ आगामी 16 जून से होगा........
सक्ती। नवीन शैक्षणिक सत्र 2017-18 का आरम्भ आगामी 16 जून से होगा, जिसमें नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन कर शासकीय शिक्षण संस्थाओं में जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में ऐसे आयोजन कर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का जहाँ तिलक लगाकर एवं मुँह मीठा कराने के साथ-साथ उन्हें नि:शुल्क पाठ्य पुस्तके एवं गणवेश प्रदान किये जायेंगे, लेकिन विकासखण्ड़ अंतर्गत आज भी कई शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे ही संचालित हो रहे हैं
, वहीं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विषय विशेषज्ञ जैसे- विज्ञान, गणित, अंग्रेजी विषयों के शिक्षक न होने के कारण इन शासकीय विद्यालयों में किसी तरह सालभर छात्रों को शिक्षा प्रदान करने का कार्य संपादित किया जाता हैं, वहीं विकासखण्ड़ में आज भी कई शासकीय विद्यालय ऐसे है, जहां छात्रों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था न होने के कारण शिक्षकों द्वारा छात्रो से ही पानी भरवाया जाता है, वहीं चार दिवारी के अभाव में आज कई शासकीय विद्यालय विकासखण्ड़ में संचालित हो रहे हैं।
राज्य शासन द्वारा प्रतिवर्ष करोडो रूपये अपने बजट में शिक्षा के प्रसार एवं विस्तार के लिए खर्च किये जाते हैं लेकिन उनका सही उपयोग न होने के कारण ऐसे शासकीय विद्यालयों में अब छात्र-छात्राओं की संख्या दिनो-दिन कम होती जा रही हैं।


