Top
Begin typing your search above and press return to search.

राहुल गांधी के चंडीगढ़ दौरे को लेकर दीपेंद्र हुड्डा बोले, ‘हरियाणा में संगठन विस्तार संभव’

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज एक दिवसीय चंडीगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी के चंडीगढ़ दौरे पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का बयान आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी चंडीगढ़ आ रहे हैं और जल्द ही हरियाणा में संगठन का विस्तार होने की उम्मीद है

राहुल गांधी के चंडीगढ़ दौरे को लेकर दीपेंद्र हुड्डा बोले, ‘हरियाणा में संगठन विस्तार संभव’
X

चंडीगढ़। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज एक दिवसीय चंडीगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी के चंडीगढ़ दौरे पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का बयान आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी चंडीगढ़ आ रहे हैं और जल्द ही हरियाणा में संगठन का विस्तार होने की उम्मीद है।

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर संगठन सृजन की एक मुहिम चल रही है और उस मुहिम के तहत हरियाणा को तीसरे प्रदेश के तौर पर चयनित किया गया है। इसी के चलते राहुल गांधी आज चंडीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनके साथ हमारे संगठन महासचिव और हमारे प्रभारी भी मौजूद होंगे।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "कांग्रेस के हरियाणा के नेताओं के मन में एक बात रहती थी कि संगठन बनना चाहिए और विस्तार होना चाहिए। मुझे लगता है कि आज होने वाली बैठक में उसके लिए सकारात्मक कदम उठाया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हरियाणा के अंदर कांग्रेस संगठन का विस्तार होगा।"

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा सीजफायर को लेकर दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जहां तक डोनाल्ड ट्रंप की बात है, सीजफायर के मुद्दे पर उन्होंने 14 बार बयान दिया है। वह विश्व पटल पर बार-बार इस तरीके का बयान दे रहे हैं, जिसमें 140 करोड़ देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। जब वह हिंदुस्तान और पाकिस्तान को एक तराजू में तोलने की बात करते हैं। वह कभी कश्मीर की बात करते हैं, जिस पर कोई विवाद नहीं है। मैं उन्हें बता दूं कि कश्मीर हमारा अभिन्न हिस्सा था और हमेशा रहेगा।"

उन्होंने आगे कहा, "ट्रंप ने अपने बयान में एक बार भी आतंकवाद पर नहीं बोला। ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ व्यापार बढ़ाने की बात की और आईएमएफ की तरफ से एक अरब डॉलर के लोन देने की कार्रवाई की। पाकिस्तान को अमेरिका की तरफ से किस प्रकार का इनाम दिया जा रहा है? पाकिस्तान वह देश है, जिसकी तरफ से आतंकवाद को पोषित किया जाता है और हिंदुस्तान वह देश है, जिसने लगातार आतंकवाद को सहा है और उसके खिलाफ लड़ाई लड़ी है।"

अमेरिका बीच में कैसे आया', भारत-पाक तनाव पर दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान;  ट्रंप को जमकर सुनाया - Deepender Singh Hooda Statement on India Pakistan  Conflict Demand to call a ...


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it