दीपू की आत्महत्या पर राहुल गांधी बोले, 'देश में नियम बदलेंगे और हर युवा के हालात भी'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दीपू की आत्महत्या पर कहा कि देश में नियम भी बदलेंगे, ये वक्त भी बदलेगा और हर युवा के हालात भी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दीपू की आत्महत्या पर कहा कि देश में नियम भी बदलेंगे, ये वक्त भी बदलेगा और हर युवा के हालात भी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, 19 साल की युवावस्था और दीपू ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। कारण? अग्निवीर की परीक्षा में असफलता। सोचने वाली बात है कि जिस युवा ने अपनी जि़ंदगी देश के नाम कर देने का प्रण लिया था, वो इतना हताश कैसे हो गया!
राहुल गांधी ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर सवाल उठाते हुए कहा, 2 सालों से सेना में कोई भर्ती नहीं है और अगर अब कोई मौका दिया भी तो मात्र 4 सालों के लिए, बिना रैंक, बिना पेंशन। बेरोजगारी अपने चरम पर है, और नियमित रोजगार के अवसरों में भी खोट - देश का युवा ऐसी दुर्नीतियों से परेशान हो गया है।
उन्होंने कहा, युवा साथियों से अपेक्षा है, साहस रखें और देश की सेवा का यह जज्बा कम न होने दें। नियम भी बदलेंगे, ये वक्त भी बदलेगा और देश के हर युवा के हालात भी।
जानकारी के मुताबिक घटना नोएडा के सेक्टर-49 स्थित बरौली गांव की है जहाँ सेना की अग्निवीर परीक्षा की तैयारी कर रहे दीपू ने परीक्षा में फेल हो जाने के बाद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक मृतक अलीगढ़ का रहने वाला दीपू 19 साल का था। उसके पास से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला जिसका जिक्र राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में किया। सुसाइड नोट में लिखा है, मैंने चार साल खूब मेहनत की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि हाल ही में दीपू ने सेना में भर्ती की परीक्षा दी थी। 30 जनवरी को परीक्षा परिणाम आया था, जिसमें वह फेल हो गया, उसके बाद से ही वह तनाव में था।


