महात्मा गांधी की जगह कोई नहीं ले सकता : कांग्रेस
कांग्रेस ने खादी ग्रामोद्योग आयोग के इस साल के कैलेण्डर और डायरी पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापे जाने की कड़ी आलोचना की।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने खादी ग्रामोद्योग आयोग के इस साल के कैलेण्डर और डायरी पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापे जाने की कड़ी आलोचना करते हुए आज कहा कि बापू महान विभूति थे और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता ।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि खादी के 2017 के कैलेंडर और डायरी पर प्रधानमंत्री का चित्र छपा है और ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। खादी की सोच, खादी के प्रचार, खादी से सम्बन्ध और इसके चरखे पर बापू के अलावा किसी और का अधिकार नहीं हो सकता ।
मोदी का चित्र छापने की तीखी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर महात्मा गांधी की हत्या के आरोप लगे थे और अब श्री मोदी उनकी जगह खुद को पेश कर रहे हैं। खादी के इस साल के कैलेंडर से महात्मा गांधी की जगह श्री मोदी आ गये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता अपने कर्मों से बने और उन्होंने कभी दिखावा नहीं किया।


