छात्रों को लगातार प्रेरित करते रहें एनएसयूआई के नेता : राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के नेताओं के छात्रों को लगातार प्रेरित करते रहने को कहा है

पणजी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के नेताओं के छात्रों को लगातार प्रेरित करते रहने को कहा है।
श्री गांधी ने रविवार को कहा कहा, “राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांप्रदायिक विचारधारा को परिसरों (शिक्षण संस्थानों) में प्रवेश न करने दें। यदि ये अतिक्रमण करते हैं, तो उन्हें गांधी की धर्मनिरपेक्ष विचारधारा से हराएं। छात्रों को प्रेरित करते रहें।”
दिल्ली स्थित एनएसयूआई मुख्यालय में आयोजित एनएसयूआई के दो दिवसी राष्ट्रीय कार्यकारिणी 'संकल्प' के समापन समारोह को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने यह बातें कहीं। इस बैठक में गोवा एनएसयूआई के अध्यक्ष नौशाद चौधरी सहित देशभर के पार्टी अध्यक्षों तथा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर श्री गांधी ने श्री कोविड-19 महामारी के दौरान छात्र समुदाय के लिए किये गए प्रयासों को लेकर इसके सभी इकाइयों के सदस्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, “छात्र समुदाय के लिए आपने बहुत ही सराहनीय काम किया है। छात्र सक्रियता में अपना 100 प्रतिशत दें और यह सुनिश्चित करें कि छात्रों के सामने आने वाले हर मुद्दे को एनएसयूआई द्वारा उठाया जाएगा।”
उन्होंने कहा,“आप सभी मेरे लिए शेर हैं और मुझे आप में से प्रत्येक पर 100 प्रतिशत विश्वास है।”
वहीं श्री चौधरी ने कहा कि बैठक में शामिल होने वालाें के लिए यह अद्भुत था। उन्होंने कहा, “वह (श्री गांधी) एक ऐसे नेता हैं जो छात्रों के कल्याण के बारे में सोचते हैं, उन्हें (छात्रों) और उनके मुद्दों के लिए समय देते हैं और मानते हैं कि छात्र राष्ट्र निर्माता हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से छात्र विरोधी हैं और उनकी नीतियां छात्रों के खिलाफ हैं। ”


