Top
Begin typing your search above and press return to search.

एसआईआर कोई सुधार नहीं, थोपा गया ज़ुल्म है : राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा एसआईआर से हो रही बीएलओ की मौतों पर गंभीर चिंता जताई है। कांग्रेस नेता ने इसे एक षड़यंत्र बताया है

एसआईआर कोई सुधार नहीं, थोपा गया ज़ुल्म है : राहुल गांधी
X

एसआईआर एक सोची-समझी चाल है, सत्ता की रक्षा में लोकतंत्र की बलि है: राहुल गांधी

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा एसआईआर से हो रही बीएलओ की मौतों पर गंभीर चिंता जताई है। कांग्रेस नेता ने इसे एक षड़यंत्र बताया है।

राहुल ने एक्स पोस्ट शेयर कर लिखा कि SIR के नाम पर देश भर में अफ़रा-तफ़री मचा रखी है - नतीजा? तीन हफ्तों में 16 BLO की जान चली गई। हार्ट अटैक, तनाव, आत्महत्या - SIR कोई सुधार नहीं, थोपा गया ज़ुल्म है।

ECI ने ऐसा सिस्टम बनाया है जिसमें नागरिकों को खुद को तलाशने के लिए 22 साल पुरानी मतदाता सूची के हज़ारों स्कैन पन्ने पलटने पड़ें। मक़सद साफ़ है - सही मतदाता थककर हार जाए, और vote chori बिना रोक-टोक जारी रहे।

भारत दुनिया के लिए अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर बनाता है, मगर भारत का चुनाव आयोग आज भी काग़ज़ों का जंगल खड़ा करने पर ही अड़ा है।

अगर नीयत साफ़ होती तो लिस्ट डिजिटल, सर्चेबल और मशीन-रीडेबल होती - और ECI 30 दिन की हड़बड़ी में अंधाधुंध काम ठेलने के बजाय उचित समय ले कर पारदर्शिता और जवाबदेही पर ध्यान देता।

SIR एक सोची-समझी चाल है - जहां नागरिकों को परेशान किया जा रहा है और BLOs की अनावश्यक दबाव से मौतों को “कॉलैटरल डैमेज” मान कर अनदेखा कर दिया है।

यह नाकामी नहीं, षड़यंत्र है - सत्ता की रक्षा में लोकतंत्र की बलि है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it