सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के किस बयान पर जताई नाराजगी
भारत, दुनिया, खेल और विज्ञान की सारी बड़ी खबरें, एक साथ और तुरंत. हम यह पेज लगातार अपडेट कर रहे हैं ताकि आपको दिनभर की खबरें एक साथ एक जगह मिल जाएं

भारत, दुनिया, खेल और विज्ञान की सारी बड़ी खबरें, एक साथ और तुरंत. हम यह पेज लगातार अपडेट कर रहे हैं ताकि आपको दिनभर की खबरें एक साथ एक जगह मिल जाएं.
- ट्रंप के शीर्ष सहयोगी ने भारत पर लगाया रूस की मदद करने का आरोप
- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद निधन
- ऑस्ट्रेलिया: टिकटॉक ने बढ़ाई सेना में युवाओं की दिलचस्पी
यमन: प्रवासियों से भरी नाव डूबने से अब तक 76 की मौत, दर्जनों लापता
यमन के तट पर एक नाव डूब जाने से कम से कम 76 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लापता हैं. अधिकारियों ने सोमवार को समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि नाव में ज्यादातर इथियोपियाई प्रवासी सवार थे.
यमन के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि अदन की खाड़ी में हुए इस हादसे में अब तक 76 शव बरामद किए गए हैं और 32 लोगों को बचाया गया है. संयुक्त राष्ट्र की प्रवासन एजेंसी ने बताया कि नाव में 157 लोग सवार थे.
यह दुर्घटना दक्षिणी यमन के अबीन प्रांत के तट पर हुई, जो खाड़ी देशों तक पहुंचने की उम्मीद में अफ्रीकी प्रवासियों की तस्करी करने वाली नावों के लिए सबसे आसान रास्तों में से एक है. बचाए गए कुछ लोगों को अबीन के पास यमन के अदन में स्थानांतरित कर दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र एजेंसी अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने पहले कम से कम 68 लोगों के मरने की जानकारी दी थी.
भारत-फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर में शुरू किया पहला सैन्य अभ्यास
भारत और फिलीपींस ने 2 अगस्त को स्कारबोरो शोल के पास के जलक्षेत्र में दो दिवसीय द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास शुरू किया. स्कारबोरो शोल चीन और फिलीपींस के बीच समुद्री विवाद का एक महत्वपूर्ण बिंदु है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार सूत्रों का कहना है कि चीन की बढ़ती समुद्री शक्ति, जिसमें दक्षिण चीन सागर भी शामिल है, को लेकर साझा चिंताओं के कारण भारत इन प्रयासों में शामिल हो रहा है.
फिलीपींस के राष्ट्रपति 4 अगस्त को नई दिल्ली पहुंचेंगे. 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी भारत की पहली यात्रा होगी. भारत ने 19 अप्रैल, 2024 को फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली का पहला बैच भेजा था, जिससे यह हथियार प्राप्त करने वाला फिलीपींस पहला विदेशी राष्ट्र बना था.
भारत और फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंध नवंबर 1949 में स्थापित हुए थे. विदेश मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर की राजकीय यात्रा द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के साथ मेल खाती है. विदेश मंत्रालय के बयान में आगे कहा गया है कि फिलीपींस के साथ भारत के संबंध उसकी "एक्ट ईस्ट" नीति, विजन महासागर और हिंद-प्रशांत के उसके विजन का एक अभिन्न स्तंभ है.
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के किस बयान पर जताई नाराजगी
भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर नाराजगी जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन ने भारत के 2,000 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने यह भी पूछा कि राहुल ऐसे मुद्दों को संसद में उठाने के बजाय सोशल मीडिया पर बयान क्यों दे रहे थे.
कानूनी मामलों की वेबसाइट बार एंड बेंच के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है. क्या आपके पास कोई भरोसेमंद सबूत है? एक सच्चा भारतीय यह बात नहीं कहेगा. जब सीमा पर संघर्ष होता है, तब क्या आप यह सब कह सकते हैं? आप संसद में सवाल क्यों नहीं पूछ सकते.”
दरअसल, राहुल गांधी के खिलाफ सेना से जुड़े बयानों को लेकर मानहानि का मामला दायर किया गया था. लखनऊ की एक अदालत ने उन्हें इस मामले में समन जारी किए थे, जिन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी बरकरार रखा था. राहुल ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जहां कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए उनके खिलाफ चल रहे आपराधिक मानहानि मामले पर रोक लगा दी लेकिन साथ ही उनके बयानों पर नाराजगी भी जताई.
पाकिस्तान: बारिश और बाढ़ के चलते 140 बच्चों समेत 299 की मौत
पाकिस्तान में 26 जून से लेकर अब तक बारिश संबंधी घटनाओं में 140 बच्चों समेत 299 लोगों की मौत हो चुकी है. इन लोगों की मौत अचानक बाढ़ आने और मूसलाधार बारिश की वजह से हुई है. पाकिस्तानी मीडिया वेबसाइट डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने रविवार को बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में 700 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं.
एनडीएमए के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से 1,600 से ज्यादा घर भी तबाह हो गए हैं. इनमें से 500 से ज्यादा घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं. बाढ़ के चलते 400 से ज्यादा पशुओं की भी मौत हुई है. एनडीएमए ने कहा है कि उन्होंने 220 से ज्यादा बचाव अभियान चलाए हैं और करीब 2,900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. प्रभावित लोगों की मदद के लिए करीब 70 कैंप भी लगाए गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया: टिकटॉक ने बढ़ाई सेना में युवाओं की दिलचस्पी
ऑस्ट्रेलिया ने इस साल सेना भर्ती के मामले में अपने पिछले 15 सालों के उच्चतम आंकड़े दर्ज किए हैं. अधिकारियों ने टिक टॉक और ऑनलाइन गेमों पर चलाए गए विज्ञापनों को इसका श्रेय दिया है. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया में सेना छोड़ने की दर भी घटकर 7.9 फीसदी हो गई, जिससे स्थायी एडीएफ कर्मियों की संख्या 61,000 से ज्यादा पहुंच चुकी है.
रक्षा कार्मिक मंत्री मैट कीओघ ने ब्रॉडकास्टर एबीसी को बताया कि ज्यादा स्मार्ट डिजिटल पहुंच, जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक और ऑनलाइन गेम में टार्गेट विज्ञापन शामिल हैं, ने ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल (एडीएफ) को 15 सालों के अपने उच्चतम भर्ती आंकड़े प्राप्त करने में मदद की है. कीओघ ने बताया कि विज्ञापन हमारे लक्षित आयु समूहों के हिसाब से दिए जा रहे थे ताकि सेना में उपलब्ध करियर के विस्तृत दायरे को दिखाया जा सके.
सोमवार को सरकार ने एक बयान में कहा कि जून में समाप्त हुए 2024-25 वित्तीय वर्ष में एडीएफ ने 7,000 से ज्यादा पूर्णकालिक कर्मियों की भर्ती की, जो 2009-10 के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं 75,000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए, जो पांच साल का उच्चतम स्तर और साल-दर-साल के हिसाब से 28 फीसदी की वृद्धि है. एबीसी ने बताया कि नए रंगरूटों की औसत आयु 23 साल थी.'
ट्रंप के शीर्ष सहयोगी ने भारत पर लगाया रूस की मदद करने का आरोप
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के एक शीर्ष सहयोगी ने भारत पर आरोप लगाया है कि वह मॉस्को से तेल खरीदकर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की मदद कर रहा है. व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने कहा, “उन्होंने (ट्रंप) बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत द्वारा रूस से तेल खरीदकर इस युद्ध का वित्तपोषण जारी रखना स्वीकार्य नहीं है.”
मिलर ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “लोगों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारत रूसी तेल खरीदने के मामले में चीन से जुड़ा हुआ है. यह एक आश्चर्यजनक तथ्य है.” इससे पहले भारत के सरकारी सूत्रों ने शनिवार को न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया था कि अमेरिका की धमकियों के बावजूद भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद निधन
झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) पार्टी के शीर्ष नेता रहे शिबू सोरेन का सोमवार सुबह 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लंबी बीमारी के चलते नई दिल्ली में उनका निधन हुआ. शिबू सोरेन के बेटे और वर्तमान में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी पुष्टि की है.
शिबू सोरेन नई दिल्ली स्थित श्री गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और करीब डेढ़ महीने पहले उन्हें स्ट्रोक भी हुआ था. वे पिछले एक महीने से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने उनके निधन पर दुःख जताया है और इसे “एक युग का अंत” बताया है.
शिबू सोरेन ने 38 सालों तक जेएमएम का नेतृत्व किया और उन्हें पार्टी के संस्थापक के तौर पर जाना जाता है. वे झारखंड के तीसरे मुख्यमंत्री रहे थे. शिबू सोरेन करीब चार दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे. इस दौरान वे आठ बार लोकसभा के लिए चुने गए और दो बार राज्यसभा में बतौर सांसद पहुंचे.


