Top
Begin typing your search above and press return to search.

आक्रामकता, निडरता और स्पष्टता : डब्ल्यूपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के जीत के मंत्र

डब्ल्यूपीएल की पहली चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई ) खेल के तीनों विभागों में आक्रामक रूख़ अपनाना चाहती है। टीम की मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स चाहती हैं कि उनकी खिलाड़ी निडर होकर खेलें, जिससे घरेलू दर्शकों के सामने उनकी टीम तीन सालों में दूसरी बार ख़िताब जीत सके

आक्रामकता, निडरता और स्पष्टता : डब्ल्यूपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के जीत के मंत्र
X

मुंबई। डब्ल्यूपीएल की पहली चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई ) खेल के तीनों विभागों में आक्रामक रूख़ अपनाना चाहती है। टीम की मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स चाहती हैं कि उनकी खिलाड़ी निडर होकर खेलें, जिससे घरेलू दर्शकों के सामने उनकी टीम तीन सालों में दूसरी बार ख़िताब जीत सके।

डब्ल्यूपीएल के आने वाले संस्करण के लिए एमआई ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ जी कमलिनी, ऑलराउंडर्स नेडिन डी क्लर्क, अक्षिता महेश्वरी और संस्कृति गुप्ता को टीम में लाया है। इसमें से सिर्फ़ डी क्लर्क ही अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और उनकी उम्र 25 साल से अधिक है।

एडवर्ड्स ने मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा, "एमआई में जो भी खिलाड़ी आता है, उसे पता होता है कि उनसे क्या अपेक्षा की जा रही है। हम चाहते हैं कि गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी और फ़ील्डिंग तीनों के दौरान हम आक्रामक रूख़ अपनाए। हमें पता है कि हमारी मज़बूती क्या है। हम चाहते हैं कि हर खिलाड़ी निडरता से खेले और खेल का लुत्फ़ उठाए। जब खिलाड़ी चेहरे पर मुस्कान लेकर खेलता है, तो इससे मुझे और झूलन (गोस्वामी, गेंदबाज़ी कोच और मेंटॉर) को ख़ुशी मिलती है।"

उन्होंने आगे कहा, "हमने पिछले साल कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेला था और इस साल भी हम उसी की मांग कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि लोग टीवी ऑन करें और एमआई को खेलते हुए देखे। हमने पिछले साल निश्चित रूप से ऐसा किया था और लोगों का मनोरंजन हुआ था।"डब्ल्यूपीएल 2024 के दौरान ऐसा ही एक मनोरंजक मैच गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ हुआ था, जब एमआई ने गुजरात जायंट्स (जीजी) के ख़िलाफ़ 191 रनों का पीछा किया था। इस मैच में एमआई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 10 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 48 गेंदों में 95 रन बनाए थे। हालांकि एलिमिनेटर में वे आरसीबी से पांच रन पीछे रह गए थे क्योंकि हरमनप्रीत के आउट होने के बाद उनका मध्य क्रम आख़िरी 12 गेंदों में 16 रन भी नहीं बना पाया था।

एडवर्ड्स ने कहा, "पिछले साल हम बहुत ही कम अंतर से आगे बढ़ने से चूक गए थे, जो कि निराशाजनक था। लेकिन हमने उसी तरह से खेला, जैसा हम चाहते थे। इस साल भी हम उत्साहित हैं। हम लगातार इस टीम को बनाते रहना चाहते हैं। हम लगातार सुधार करना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि हम इस साल सीसीआई (ब्रेबोर्न स्टेडियम) में एक और फ़ाइनल खेलें।"

इस साल एमआई के पास अंडर-25 उम्र की नौ खिलाड़ी हैं, जिसमें 16 साल की कमलिनी भी हैं। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए अंडर-19 विश्व कप में कुल 143 रन बनाये थे और भारत को ख़िताब जिताने में मदद की थी। एडवर्ड्स ने कहा कि इन युवा खिलाड़ियों को यह सिखाना सबसे महत्वपूर्ण है कि सिर्फ़ छक्के मारना ही आक्रामकता नहीं है।

उन्होंने कहा, "युवा खिलाड़ियों की सबसे अच्छी बात है कि वे आक्रामकता लाती हैं। अब यह हम पर है कि हम उन्हें सिखाएं कि टी20 क्रिकेट सिर्फ़ छक्के मारना नहीं है। हालांकि इससे उनकी आक्रामकता भी नहीं जानी चाहिए। मैं आने वाली प्रतिभाओं से बहुत प्रभावित हुई हूं। वे बहुत आगे की सोचती हैं और उनका दिमाग़ भी बहुत खुला है। उनको कोचिंग देना बहुत बेहतरीन अनुभव है। वे यह सब अपने चेहरे पर मुस्कान लाकर सीखती हैं, जिससे मुझे भी बहुत ख़ुशी मिलती है।"

जहां पहला डब्ल्यूपीएल मुंबई और नवी मुंबई में हुआ था, वहीं दूसरे सत्र को बेंगलुरू और दिल्ली में भी विस्तारित किया गया था। डब्ल्यूपीएल का तीसरा सत्र 14 फ़रवरी से चार शहरों- वड़ोदरा, लखनऊ, बेंगलुरू और मुंबई में आयोजित होगा। गोस्वामी ने कहा कि यही डब्ल्यूपीएल का लक्ष्य था कि देश में महिला क्रिकेट का विस्तार और विकास हो। एमआई की मेंटॉर गोस्वामी ने भी ट्रॉफ़ी उठाने की उम्मीद जताई है।

उन्होंने कहा, "डब्ल्यूपीएल की सबसे अच्छी बात है कि यह देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहा है, जिससे स्थानीय युवा खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इससे वे मोटिवेट होंगी, जो कि डब्ल्यूपीएल का सबसे बड़ा लक्ष्य है- देश के अलग-अलग हिस्सों में महिला क्रिकेट का प्रसार।"

"बड़ौदा (अब वड़ोदरा) हमारे लिए एक नया वेन्यू होगा । हाल ही में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वहां पर सीरीज़ खेली थी, जहां विकेट और स्टेडियम अच्छा दिख रहा था। लखनऊ का इकाना स्टेडियम तो बहुत ही बेहतरीन है। वहीं मुंबई तो हमारा घर है। एमआई फ़ैंस के सामने खेलना एक बड़ी बात है और पहले साल हमारी यहां से बेहतरीन यादें जुड़ी हैं। हम फिर से इस सीज़न एमआई फ़ैंस के सामने खेलने के लिए उत्साहित हैं।

मुंबई का पहला मैच 15 फ़रवरी से वड़ोदरा में दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it