नेताजी आज भी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को उनकी 121 वी जंयती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि वह आज भी लोंगो के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को उनकी 121 वी जंयती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि वह आज भी लोंगो के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
गांधी ने ट्वीट संदेश में कहा “नेताजी की जयंती पर हम एक ऐसे देशभक्त का स्मरण कर रहे हैं जो आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।”
On his jayanti, we remember Netaji Subhash Chandra Bose, a patriot, who inspires each of us even today. This verse, from the immortal INA marching song is as relevant today as it was then:
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 23, 2018
क़दम क़दम बढ़ाये जा
ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा pic.twitter.com/VWNcfX4C91
कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मौके पर आजाद हिन्द फौज के एक जाने-माने गीत ‘कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा, जिंदगी है कौम की, तू कौम पर लुटाये जा’ काे उद्धृत करते हुए कहा कि यह गीत उस समय जितना प्रासंगिक था उतना ही आज भी है।


