न चिट्ठी आए न रिश्तेदार, विधानसभा सदन के भीतर आ गया बंदर, एक्शन ले सरकार
दिल्ली की आम आदमी पार्टी विधायक ने बताया कि उनके इलाके में एक सोसायटी है जहां न तो रिश्तेदार आते हैं और न ही कूरियर लेकर डाकिया

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी विधायक ने बताया कि उनके इलाके में एक सोसायटी है जहां न तो रिश्तेदार आते हैं और न ही कूरियर लेकर डाकिया। इन्हें किसी ने मना नहीं किया है लेकिन इलाके में कुत्तों का आतंक है कि यह डर के मारे घुसते नहीं हैं सरकार पर इस पर कार्रवाई करे। सड़कों पर गाय के लिए चारा रखने वाली मांद बना दी है जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
विशेष उल्लेख में शालीमार बाग की विधायक वंदना कुमारी ने सदन में यह गुहार लगाई। यह बात दीगर है कि कुछ देर बाद विधानसभा, सदन के भीतर एक बंदर आ गया यह देख सुरक्षाकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। हालांकि वह बिना किसी को क्षति पहुंचाए सीधे बाहर चला गया। सदन में उस समय उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व सभी विधायक मौजूद थे।
चांदनी चौक में अवैध निर्माण: अलका लांबा
चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने इलाके में चल रहे अवैध निर्माण को तुरंत रोकने का मुद्दा विशेष उल्लेख में आज उठाया। तो सिख दंगो पर 33 वर्ष से न्याय की आस का उल्लेख करते हुए आप विधायक जगदीप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की एसआईटी को अधिक सक्रिय करने की जरूरत है अन्यथा कुछ वर्ष में तो सबूत भी खत्म हो जाएंगे। इसके लिए उन्होंने भारत सरकार के गृह मंत्री से मिलने का आग्रह किया।
तुगलकाबाद से विधायक सहीराम ने हरकेश नगर में रेल लाइन पर पुल बनाने का आग्रह किया जिस पर लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन ने सहमति जताई। प्रकाश जरवाल ने देवली, संगम विहार में मंजूरी के बाद 90करोड़ की पाइप लाइन न बिछ पाने व पानी मुहैया न होने पर सरकार को चेताया।
162 मोहल्ला क्लीनिक
इससे पूर्व आज स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि अभी राजधानी में 162 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं व 53 नए तैयार हैं जो जल्द खेाले जाएंगे।
आप विधायक महेंद्र गोयल के पूरक प्रश्न पर उन्होंने बताया दो माह में सभी डिस्पेंसरी व मोहल्ला क्लिनिक में जांच शुरू हो जाएंगी व पेयजल आदि की व्यवस्था है।
राजेश गुप्ता के प्रश्न पर उन्होंने बताया कि एक हजार क्लिनिक खोलने के प्रति सरकार संकल्पबद्ध है और उपराज्यपाल की मंजूरी मिलते ही इस काम मे तेजी आएगी। हालांकि विपक्ष ने सरकार पर विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें उपराज्यपाल की मंजूरी नहीं चाहिए आप बनाएं। इस बयान पर कुछ देर सदन में हंगामा भी हुआ।
फल, सब्जी पर नहीं मिली मोम की पर्त, मिलावट पर होगी सख्ती
स्वास्थ्य मंत्री ने खाद्य पदार्थों में मिलावट पर बताया कि फल, सब्जी में मोम की परत नहीं मिली है। जनवरी 2016 से जो 198 नमूने उठाये हैं उनमें रसायनों की अधिकता मिली है। उन्होंने सदस्यों की मांग पर कहा कि दिल्ली के सभी रेस्तरांओं आदि में मिलावट को रोकने के लिए मिलावट की रोकथाम के लिए जिम्मेदार विभाग के हेल्पलाइन नंबर को प्रदर्शित करने के आदेश दिए जायेंगे। हालांकि मिलावट को लेकर कर कई विधायकों ने अपनी अपनी बात कहनी चाही जिस पर स्पीकर रामनिवास गोयल को कहना पड़ा कि इस पर विशेष चर्चा लगा लीजिए।
25 पत्र लिखे एक का भी नहीं मिला जवाब: भारती
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली में 11 हज़ार बसें होनी चाहिएं लेकिन डीटीसी की 3944, क्लस्टर की 1634, मिनी बस 799 व मेट्रो फीडर 291 बसें हैं। सरकार दो हजार बसें खरीद रही है जो टेंडर आदि के बाद अगले 10 माह में आ जाएंगी।
बदरपुर, पालम, अम्बेडकर नगर, मालवीय नगर क्षेत्र के आप विधायकों ने अपने यहाँ फीडर बसों की कमी का उलेख किया। आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि ग्रीनपार्क, हौजखास और मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन पर फीडर बस के लिए 25 पत्र लिखे किन्तु परिवहन विभाग ने एक बार भी जवाब नहीं दिया। परिवहन मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि फीडर बसों में वृद्धि के लिये मेट्रो से बात चल रही है और ई रिक्शा को और बेहतर बनाने पर भी काम करेंगे।


