राजग सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को किया तबाह : राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि जीएसटी से आम जनता बुरी तरह त्रस्त है

शिमला। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) से आम जनता बुरी तरह त्रस्त है।
श्री गांधी ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद राज्यों की आर्थिक रफ्तार धीमी हो गई है। नोटबंदी को लेकर भाजपा की खिंचाई करते हुए उन्हाेंने कहा कि काला धन बरामद करने के नाम पर मोदी सरकार ने बड़े औद्योगिक घरानों को उनके काले धन को सफेद करने का मौका दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री साल में दो करोड़ रोजगार का सृजन करने को लेकर अपने चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जीएसटी में संशोधन किया जाएगा। श्री गांधी ने हिमाचल प्रदेश में अपनी चुनावी रैलियों की श्रृंखला में पाओन्टासाहिब, चंबा और नगरोटा बागवान में रैली को संबोधित किया।


