नरेन्द्र मोदी जी मेहुल चोकसी को मेहुल भाई कहते हैं: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी एवं राजस्थान की वसुंधरा सरकार पर पिछले साढ़े चार साल में जनता के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी एवं राजस्थान की वसुंधरा सरकार पर पिछले साढ़े चार साल में जनता के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनने पर वह जनता के लिए हमेशा अपने दरवाजे खुले रखेगी।
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses a gathering in Dholpur, Rajasthan. #राहुलमय_राजस्थान https://t.co/YGv2ouOPqT
— Congress (@INCIndia) October 9, 2018
राहुल गांधी ने आज धौलपुर में मनिया से रोड शो शुरु करने से पहले आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने दावा करते कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने वाली हैं और वह सबसे पहले जनता की सरकार और उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सरकार होगी।
देश को तोड़ने से किसी का फायदा नहीं होता। हिंदुस्तान जुड़ना चाहता है प्यार से आगे बढ़ना चाहता है: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) October 9, 2018
#राहुलमय_राजस्थान
We will form your government. We govern with love and harmony while they govern with hatred and polarisation. BJP talks about their 'Mann ki Baat', we listen to your 'Mann ki Baat': Congress President @RahulGandhi #राहुलमय_राजस्थान
— Congress (@INCIndia) October 9, 2018
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री और उसके मंत्री जनता के लिए दरवाजे खुले रखेंगे और गरीब से गरीब भी उनसे आसानी से मिल सकेगा और आमजन की सुनवाई होगी।
Youth of Rajasthan, MP, UP are assaulted and mistreated in Gujarat. You had trusted Narendra Modi, hoping that he will provide employment, but he broke your trust: Congress President @RahulGandhi #राहुलमय_राजस्थान
— Congress (@INCIndia) October 9, 2018
हम प्यार से काम करते हैं वो नफरत से काम करते हैं। वो अपने मन की बात करते हैं हम आपके मन की बात करते हैं: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) October 9, 2018
#राहुलमय_राजस्थान
यहां पर राजस्थान में आपकी सरकार बनेगी सबसे पहले यहां राजस्थान की जनता की सरकार होगी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता की सरकार होगी: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) October 9, 2018
#राहुलमय_राजस्थान
उन्होंने आरोप लगाते हुए सवाल किया कि केन्द्र की मोदी एवं राज्य की वसुंधरा सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्ष में गरीब, बेरोजगार, किसान एवं मजदूरों के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्योपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस दौरान नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहूल चौकसी सहित पन्द्रह-बीस अरबपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ करने का काम किया।
Law and order situation in Rajasthan is abysmal. Mr. Modi gave the slogan 'Beti Bachao Beti Padhao', but in reality a BJP MLA in UP is accused of raping a woman and is protected by the party: Congress President @RahulGandhi #राहुलमय_राजस्थान
— Congress (@INCIndia) October 9, 2018
उन्होंने कहा कि वह किसानों की आवाज उठाने के लिए पीएम मोदी से मिले और मांग की कि किसानों का कर्जा माफ करना चाहिए, इस पर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोले।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पैतालीस हजार करोड़ रुपए के कर्ज वाले अनील अम्बानी को फायदा पहुंचाने के लिए लड़ाकू विमान राफेल के लिए करीब तीन गुना अधिक में सौदा तय किया जबकि इसके लिए पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार (संप्रग) के समय एक विमान 526 करोड़ रुपए में लेने की बात थी।
अनिल अंबानी ने जिंदगी में हवाई जहाज नहीं बनाया। मोदी जी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से कहा कि यदि सौदा करना है तो कांट्रैक्ट अनिल अंबानी को मिलना चाहिए : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) October 9, 2018
#राहुलमय_राजस्थान
526 करोड़ के हवाई जहाज को 1600 करोड़ में खरीदवाया। मतलब जितने पैसे में कांग्रेस सरकार 126 हवाई जहाज खरीद रही थी उतने पैसों में मोदी जी ने 36 हवाई जहाज खरीदे : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) October 9, 2018
#राहुलमय_राजस्थान
लेकिन मोदी सरकार ने इसके लिए एक विमान सोलह सौ करोड़ रुपए मे लेने का सौदा किया। उन्होंने कहा कि अपने को देश के चौकीदार बताने वाले पीएम मोदी ने जनता की बजाय अम्बानी की मदद की। उन्होंने कहा कि मोदी के मेक इन इंडिया में लोगों ने रोजगार मिलने की आशा की थी लेकिन पीएम माेदी ने अमीर लोगों की मदद के लिए यह वादा भी तोड़ दिया।
यूपीए सरकार ने एचएएल को राफेल हवाई जहाज का कांट्रैक्ट दिया। एचएएल को 126 हवाई जहाज का कांट्रैक्ट मिल रहा था। : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) October 9, 2018
#राहुलमय_राजस्थान
राहुल गांधी ने कहा कि पिछले वर्षों में लोगों को रोजगार नहीं दिया और नोटबंदी लागू एवं वस्तुसेवा कर (जीएसटी) लगाकर गरीब का पैसा उद्योगपतियों की जैब में डाल दिया। उन्होंने देश में कानून व्यवस्था की हालत खराब बताते हुए कहा कि देश में गुंडागर्दी एवं माफिया का राज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओं का नारा दिया जबकि उत्तर प्रदेश में भाजपा का विधायक महिलाओं के साथ दुष्कर्म करता है और उसे वहां का मुख्यमंत्री बचाने का काम करते हैं। इस मामले में पीएम मोदी एक शब्द नहीं बोले, जबकि उन्हें कहना चाहिए कि एेसे लोगों को पार्टी से निकालो।
उन्होंने लंदन में बैठे ललित मोदी की चर्चा करते हुए कहा कि ललित मोदी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र को करोड़ों रुपए दिये और प्रधानमंत्री श्रीमती राजे के साथ खड़े होकर कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने देश को जोड़ने का काम कांग्रेस ही करने की बात करते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि वे राज्य में कांग्रेस की सरकार लाये, कांग्रेस गरीब, किसान, बेरोजगारों सहित आम लोगों के लिए काम करेगी।
विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी इन सबके साथ भाई-भाई का रिश्ता है। नरेन्द्र मोदी जी मेहुल चोकसी को मेहुल भाई कहते हैं : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) October 9, 2018
#राहुलमय_राजस्थान pic.twitter.com/Ug3L9u6nr1
ललित मोदी ने राजस्थान की मुख्यमंत्री के पुत्र को करोड़ों रुपये दिया। मोदी जी उनके साथ खड़े होकर कहते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) October 9, 2018
#राहुलमय_राजस्थान


