मुलायम सिंह का बड़ा बयान, गुजरात में पांचों सीट हारेगी सपा
गुजरात में चुनाव लड़ रही सपा को लेकर मुलायम सिंह का कहना है कि अखिलेश को पांचों सीटों पर हार का समना करना पड़ेगा।

नई दिल्ली। गुजरात में चुनाव लड़ रही सपा को लेकर मुलायम सिंह का कहना है कि अखिलेश को पांचों सीटों पर हार का समना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं उन्होंने 2019 में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर भी असहमति जताई है।
मुलायम सिंह ने गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि सपा गुजरात चुनाव में पांचों सीट हार जाएगी। गुजरात में सपा का कोई वजूद नहीं है, वहीं इन दिनों गुजरात चुनाव प्रचार में चल रहे मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर मुलायम ने कहा कि कांग्रेस नेता अय्यर द्वारा नीच कहना कहां की भाषा है।
देश के प्रधानमंत्री के लिये ऐसा कहना गलत है। ऐसा कहने वाले को पार्टी से बाहर करना चाहिए। इटावा में मीडिया से रुबरु हो रहे मुलायम ने लालू के उस बयान पर भी असहमति जताई जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को 2019 आम चुनाव में प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताया था। इसके साथ ही जहां उन्होंने यूपी निकाय चुनाव में हार पर अखिलेश यादव पर तंज कसा, वहीं अपने भाई शिवपाल की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि अगर शिवपाल यादव को जिम्मेदारी देकर निकाय चुनाव लड़ा जाता, तो रिजल्ट बेहतर आते। उनक कहना है कि सपा में एकता नहीं हैं। इस वजह से निकाय चुनाव में अच्छा नहीं कर सके वहीं मुलायम सिंह के इस बयान ने साफ कर दिया कि सपा में जारी विवाद अभी थमा नहीं है।


