मुजफ्फरनगर : ट्रेन हादसे पर सोनिया, राहुल ने जताया शोक
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में हुई कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में हुई कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुजफ्फरनगर के खतौली में शनिवार की सुबह पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है।
रेलवे की सुरक्षा और ट्रेन हादसों में बढ़ोतरी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सोनिया ने रेलवे और राज्य सरकार से तत्काल राहत एवं बचाव कार्य किए जाने की अपील की।
सोनिया ने यह भी उम्मीद व्यक्त की कि हादसे की पर्याप्त जांच कर जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
वहीं राहुल गांधी ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है, "मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना की दुर्भाग्यपूर्ण खबर पाकर सदमे और दुख में हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी सहानुभूति है।"
अधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार को जा रही उत्कल एक्सप्रेस के छह कोच पटरी से उतर गए। हादसे में बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं।


