मानसून सत्र: राज्यसभा में मॉब लिंचिंग के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग
विपक्षी दलों के सदस्यों ने देश में लोगों की पीट पीट कर हत्या किये जाने की घटनाओं को आज राज्यसभा में जोरदार ढंग से उठाया और सरकार से इस पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की

नयी दिल्ली। विपक्षी दलों के सदस्यों ने देश में लोगों की पीट पीट कर हत्या किये जाने की घटनाओं को आज राज्यसभा में जोरदार ढंग से उठाया और सरकार से इस पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की ।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के टी के रंगराजन ने शून्यकाल के दौरान इस मामले को उठाते हुए कहा कि झारखंड के पाकुड़ में सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर बजरंग दल और कुछ अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हमला किया जिसमें वह घायल हो गये । पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने उनकी मदद नहीं की बल्कि आम लाेगों ने उन्हें बचाया । उन्होंने इस घटना की निन्दा करते हुए दोषी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की ।
आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा कि झारखंड के एक मंत्री सीपी सिंह स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले को जायज ठहरा रहे हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नफरत फैलाने वालों का संरक्षण कर रही है । जनता दल (यू) के हरिवंश ने इस प्रकार की घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि देश में अफवाह फैलाये जाने के कारण त्रिपुरा और महाराष्ट्र समेत कुल 33 लोगों की मौत हुयी है ।


