मोदी-योगी सरकारें सामाजिक ताना-बाना बिगाड़ने पर उतारू : रालोद
लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर सामाजिक ताना-बाना बिगाड़ने का आरोप लगाया

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर सामाजिक ताना-बाना बिगाड़ने का आरोप लगाया।
पार्टी ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले संगठन को एकजुट और धारदार बनाने के लिए जोनवार बैठकों का दौर शुरू किया है। मंगलवार को ऐसी ही एक बैठक हुई, जिसमें भाजपा सरकार पर सामाजिक ताना बाना बिगाड़ने का आरोप लगाया गया और कार्यकर्ताओं को गरीबों, पिछड़ों, मजदूरों, दलितों, अल्पसंख्यकों तथा महिलाओं के हक के लिए संघर्ष करने की सीख दी गई। इसके साथ ही लोस चुनाव के मद्देनजर संगठन को धारदार बनाने के लिए अभियान चलाने और एक माह में बूथ लेबिल कमेटियों की सूची तैयार करने को कहा गया है।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पूर्वी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद की अध्यक्षता में हुई। लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर हुई इस बैठक में पूर्वी जोन के जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जोन पदधिकारी तथा जिला प्रभारियों ने भाग लिया।
डॉ. अहमद ने कहा कि आनेवाला लोकसभा चुनाव सामाजिक समरसता, लोकतांत्रिक व्यवस्था, गांव, गरीब तथा किसानों के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। मौजूदा केंद्र व राज्य सरकारें सामाजिक ताना-बाना बिगाड़ने पर उतारू हैं। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है और सामाजिक एकता को बनाए रखना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।


