विकास की पर्याय हैं मोदी-योगी सरकारें : भाजपा
केन्द्र की मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी की सरकारों को विकास का पर्याय बताते हुए भाजपा ने दावा किया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे क्षेत्र को विकास, समृद्धि तथा खुशहाली का रास्ते पर ले जाएगा

लखनऊ। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकारों को विकास का पर्याय बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे क्षेत्र को विकास, समृद्धि तथा खुशहाली का रास्ते पर ले जाएगा।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने शनिवार को कहा कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा आदि जनपदों के पयर्टन डेरी उद्योग, कृषि उत्पाद आधारित उद्योगो का विकास साकार होगा जो स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराऐगी तथा बुन्देलखण्ड की जनता को खुशहाली और विकास का संदेश देगी।
उन्होने कहा कि विपक्ष के कारनामों के दिन लदने के साथ ही सुशासन, विकास और काम सत्ता का लक्ष्य बन गया है। नकारात्मकता से भरी हुई समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और विपक्ष प्रदेश और देश के विकास और जनता के सशक्तिकरण से इतने ईष्यालु हो गये हैं कि अब फर्जी शिकायतों एवं धरना-प्रदर्शन का नाटक करके गुमराह करने की राजनीति में तिनके का सहारा ढूंढ़ रहे हैं।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को समझना होगा कि उनके कारनामों को जनता नहीं भूली है और भाजपा सरकार के विकास कार्यों को देख भी रही है। श्री मोदी की अगुवाई में एक ओर भारत महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है, तो वहीं देश की गरीब जनता के आर्थिक उत्थान से देश की तस्वीर बदल रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में डिफेंस कोरिडोर, आधारभूत ढांचा विकास, हवाईअड्डों का निर्माण, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर और बलिया लिंक-वे के निर्माण से प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते से जोड़कर दिल्ली तक सुगम परिवहन सुविधा तैयार होने के साथ ही बुंदेलखंड के ढांचागत विकास, औद्योगिक विकास और रोजगार की स्थिति को सुदृढ़ करेगा।
श्रीवास्तव ने कहा कि योगी सरकार के तीन सालों में प्रदेश में प्रशासनिक सुधार के साथ कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने की दिशा में जहां उल्लेखनीय कार्य किया वहीं गरीबों, बेेसहारा लोंगो के लिए एक संवेदनशील सरकार होने का बेहतर उदाहरण पेश किया है।


