मोदी नफरत और घृणा को हवा दे रहे: राहुल
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अल्पसंख्यकों, दलितों तथा कमजोर तबके के लोगों के विरुद्ध घृणा और नफरत फैला रहे हैं जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हवा दे रहे हैं
नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अल्पसंख्यकों, दलितों तथा कमजोर तबके के लोगों के विरुद्ध घृणा और नफरत फैला रहे हैं जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हवा दे रहे हैं।
गांधी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ को दिये साक्षात्कार में कहा कि बेरोजगारी के चलते युवाओं में बेचैनी और असुरक्षा की भावना है जिसे भाजपा और संघ गुस्से और नफरत में बदल रहा है। इसको वे मुसलमानों, दलितों और कमजोर तबकों के विरुद्ध नफरत फैलाने में इस्तेमाल कर रहे हैं और भाई भाई को लड़ा रहे हैं।
मोदी के अब तक के रुख से साफ है कि वह इसे रोकना नहीं चाहते बल्कि इसे हवा दे रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि वे भूल रहे हैं कि नफरत का ‘इंजन’ चल पड़ता है तो इसे रोका नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा बातें बहुत करती है लेकिन सोचती समझती नहीं है। इससे भी खराब बात यह है कि वह किसी की सुनती नहीं। उसे यह समझ में नहीं आ रहा है कि उसकी खोखली बयानबाजी और वादे पूरे नहीं करने से लोगाें का धैर्य धीरे धीरे जवाब देने लगेगा।
गांधी ने कहा कि मोदी अपने भाषणों में बारंबार 5000 साल पुराने भारत की बात करते हैं और उस दौर के विज्ञान की चर्चा करते हैं लेकिन देश को स्मृतियों के आधार पर नहीं चलाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र को चलाने के लिए ‘विजन’ की जरूरत होती है और मोदी सरकार में इस तरह का कोई ‘विजन’ नजर नहीं आता है। मोदी प्राचीन काल की बात करते हैं और कहते हैं कि भविष्य तो भूत में ही है लेकिन सच्चाई यही है कि भूतकाल की स्मृतियों के बल पर देश को आगे नहीं ले जाया सकता है।


