मोदी सरकार देश में डर का माहौल फैला रही है: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में डर का माहौल फैल रहा है

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में डर का माहौल फैल रहा है।जजों तक को भयभीत करने एवं दबाने की कोशिश हो रही है।
The BJP is creating an atmosphere of fear. They don't want Dalits, backward classes and women to fulfill their dreams: Congress President @RahulGandhi #बदलेगा_छत्तीसगढ़
— Congress (@INCIndia) May 17, 2018
आपको लग रहा है कि सुप्रीम कोर्ट पर आक्रमण हो रहा है, लेकिन असल में ये आक्रमण सीधा आपके ऊपर हो रहा है। आपके अधिकारों को छीना जा रहा है: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #बदलेगा_छत्तीसगढ़
— Congress (@INCIndia) May 17, 2018
गांधी ने आज यहां चार राज्यों के पंचायत एवं निकाय प्रतिनिधियों के जन स्वराज सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि डर को कौन फैला रहा है,और कौन लोग और कौन शक्तियां इसका फायदा उठा रही है। उन्होने कहा कि हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आजादी के बाद पहला वाकया हुआ कि उच्चतम न्यायालय के चार जजों को मीडिया में आकर सार्वजनिक रूप से कहना पड़ा कि उन्हे डराया और धमकाया जा रहा है और वह काम नही कर पा रहे है।
Usually, people go to the Supreme Court for justice. But for the first time in 70 years, we saw SC judges coming to the people complaining that they are being intimidated and they are not being allowed to do their jobs: Congress President @RahulGandhi #बदलेगा_छत्तीसगढ़
— Congress (@INCIndia) May 17, 2018
उन्होने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम लिए बगैर उन पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि हत्या का आरोपी राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष है,और दूसरी ओर जज लोया की मौत।इन सबका कैसे तार जुड़ा है,समझा जा सकता हैं। उन्होने कहा कि जो डर एवं भय जजों में है वहीं प्रेस के अन्दर है।यहां तक की भाजपा के सांसद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने एक शब्द नही बोल सकते।महाराष्ट्र के उनके एक सांसद ने किसानों की बात उठाई और उसे बाहर कर दिया गया।
कर्नाटक का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि वहां विधायकों का बहुमत एक तरफ है तो राज्यपाल दूसरी तरफ है। क्या कोशिश हो रही है।संविधान का मजाक उडाया जा रहा है।सरकार बनाकर विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।उन्होने जनतादल(एस) द्वारा उसके विधायकों को तोड़ने के लिए कथित रूप से 100 करोड़ रूपए के आफर के खुलासे का जिक्र करते हुए इसे बेहद शर्मनाक करार दिया।


