Top
Begin typing your search above and press return to search.

मोदी सरकार के 3 साल बेमिसाल : भाजयुमो

भारतीय जनता युवा मोर्चा राजधानी रायपुर के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय के नेतृत्व में मोदी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जश्न मनाया

मोदी सरकार के 3 साल बेमिसाल : भाजयुमो
X

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा राजधानी रायपुर के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय के नेतृत्व में मोदी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जश्न मनाया। भाजयुमो के मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया कि राजधानी के मरीन ड्राइव में शानदार आतिशबाजी कर मिठाई वितरण कर अपनी पार्टी और अपने नेता देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के ऐतिहासिक शानदार विकास और प्रगति की ओर निरंतर अग्रसर तत्पर सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर 3 साल बेमिशाल कार्यक्रम के माध्यम से भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया, भाजयुमो कार्यकर्ता इस 3 साल बेमिशाल कार्यक्रम के माध्यम से मोदी सरकार की अब तक कि उपलब्धियों जनकल्याणकारी योजनाओं देश हित मे भाजपा सरकार द्वारा उठायेगये ऐतिहासिक कदम से जनता को अवगत करा खुशिया माना रही है।

ये 3 साल इसलिए भी बेमिशाल है क्योंकि बीते तीन साल में देश ने महशुस किया कि केंद्र में भी कोई सरकार है जो काम करती है, पहली बार कोई प्रधान मंत्री देश के लिए इतना समय देने वाला मिला कि आज तक एक भी छुट्टी नही ली, पहली बार ऐसी सरकार देश वासियों को मिली जिस सरकार के सभी मंत्री कार्य करने उत्सुक दिखते है और सोशल मीडिया के माध्यम से भी पल भर में समस्या का निराकरण होते देश ने पहली बार देखा और महसूश भी किया कि सरकार काम करने वाली है।

इन्ही उपलब्धियों से भाजयुमो कार्यकर्ताओ का भी सीना आज 56 इंच का हो गया है और भाजयुमो को अपनी सरकार अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है, जनता भी मोदी जी के साथ है कार्यक्रम के दौरान आम जनता ने खुद से आगे आ कर 2019 में भी भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का वादा किया है।

भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि बीते 3 बरस में देश के अंदर जो विकास के कामो मे गति आयी है और मोदी जी ने देश विदेश के अंदर भारत का स्थान ऊँचा किया है साथ ही नोट बंदी जैसे कड़े फैसले लेकर देश हित का ऐतिहासिक कार्य करने के साथ ही साथ सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को जिस प्रकार से सबक सिखाने का काम किया है आपने आप मे ऐतिहासिक और बेमिशाल है और इसी लिए देश का युवा मोदी जी के साथ है और आज मोदी सरकार के शानदार 3 साल बेमिशाल का जश्न मना रहा है।

पांडेय ने कहा कि मोदी जी ने नारा दिया था सबका साथ सब का विकास वो आज चरितार्थ होता दिख रहा है साथ ही देश के अंदर एक देश प्रेम और भाईचारे की भी भावना पुन: जागृत होती दिख रही है आज देशवासी भी देश के लिये कुछ करना चाहते है ये हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ही जादू है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे । साथ ही जिला महामंत्री द्वय सचिन मेघानी,अमित मैशेरी,सुमीत शर्मा विशेष शाह विभोर शुक्ला विजय व्यास राम प्रजापति राहुल राय प्रेम प्रकाश मध्यानी प्रशिक्षण प्रभारी प्रणय तिवारी फणेन्द्र तिवारी दीपक तन्ना आशीष आहूजाए नासिर खान प्रेम तांडी विजय लहरवानी अमित चौधरी मोहन शर्माए मंडल अध्यक्ष अर्पित सूर्यवंशीए श्रेयांश दस्सानीए राज धीवरए सजय बैद राजू श्रीवास ओमप्रकाश साहू भोला साहू विशाल पाण्डे महामंत्री सन्नी मावले गुरमीत सिंग गोपाल साहू सोनू यादवए सतीश निषादए सुनील दुबेए इमरान अशरफीए सलमान खानए शेख हुसैन रविकांत दिक्षित सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it