राहुल की सद्भावना को नकारने का पीएम मोदी को जनता को देना होगा जवाब: कांग्रेस
कांग्रेस ने आज कहा कि उसके अध्यक्ष राहुल गांधी के गले मिलने की सद्भावना को स्वाभाविक रूप से नहीं स्वीकारने का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता को देना हाेगा

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि उसके अध्यक्ष राहुल गांधी के गले मिलने की सद्भावना को स्वाभाविक रूप से नहीं स्वीकारने का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता को देना हाेगा।
कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं के सवालों पर कहा कि कांग्रेस प्रेम और सदभाव में विश्वास करती है। शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में अपना भाषण देने के बाद राहुल गांधी का पीएम मोदी के पास जाना इसी का प्रतीक था।
LIVE: Press briefing by @INCIndia media panelist @JaiveerShergill. https://t.co/X3dKw4xrcV
— Congress Live (@INCIndiaLive) July 21, 2018
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के गले लग सकते हैं और उनके हाथों में हाथ डालकर घूम सकते है लेकिन राहुल गांधी के सदभावनापूर्ण कदम को मुस्कराकर स्वीकार नहीं कर सकते। पीएम मोदी को इसका जवाब देश की जनता को देना होगा।
कांग्रेस नेता से राहुल गांधी के इस कदम को पीएम मोदी द्वारा ‘गले पड़ना’ बताए जाने पर प्रतिक्रिया पूछी गयी थी। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में अपना भाषण देने के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री के पास गये और उनका आलिंगन किया जिससे श्री मोदी कुछ समय के लिए असहज हो गये।


