मोदी ने देश के 50 परिवारों को दिलाया 60 फीसदी धन : राहुल
राहुल ने मेरठ के नौचंदी मैदान में कहा, "सरकार ने जिनको लाइन में लगाया, उसमें कोई अमीर व्यक्ति नहीं था। कोई सूट बूट वाला भी नहीं थ

मेरठ, 7 फरवरी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 50 परिवारों को हिंदुस्तान का 60 फीसदी धन दिलवा दिया है।
राहुल ने मेरठ के नौचंदी मैदान में कहा,
"सरकार ने जिनको लाइन में लगाया, उसमें कोई अमीर व्यक्ति नहीं था। कोई सूट बूट वाला भी नहीं था।"
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने मंगलवार को मेरठ में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित किया।
अखिलेश-राहुल की इस जनसभा में भारी भीड़ भी आई। दोनों की सभा में कई व्यक्ति तख्तियां, बैनर आदि लेकर आए थे।
अखिलेश यादव ने कहा,
"मेरठ में पीएम स्कैम से बचाने के लिए कह गए थे। उन्होंने इसमें एस से सपा, सी से कांग्रेस, ए से अखिलेश और एम से मायावती का नाम लिया था। मैंने कहा कि पीएम मोदी ने बुआ का नाम क्यों जोड़ लिया। क्या वे रक्षाबंधन को भूल गए। भाजपा ने तीन बार बसपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है।"


