महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार के निर्णय का किया स्वागत
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को सिंधु जल संधि के प्रावधानों के तहत चिनाब बेसिन का निरीक्षण करने की अनुमति देने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को सिंधु जल संधि के प्रावधानों के तहत चिनाब बेसिन का निरीक्षण करने की अनुमति देने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि भारत और पाकिस्तान को इसी तरह के पारस्परिक समझौते पर मिलकर काम करना चाहिए जिससे शांति स्थापित करने में उन्हें मदद मिलेगी।
महबूबा ने ट्वीट किया , “ यह जानकर खुशी हुई कि केंद्र सरकार सिंधु जल संधि के प्रावधानों के तहत चिनाब बेसिन के निरीक्षण के लिए एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के दौरे पर सहमत है। ”
Glad to know that GoI has agreed to the visit of a Pakistani delegation for inspection of the Chenab basin under Indus Water Treaty provisions. This treaty has survived in spite of all odds and confrontations between the two neighbours.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) January 14, 2019
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कई तरह के टकराव और बाधाओं के बावजूद यह संधि बरकरार है।
भारतीय सिंधु जल आयोग ने सिंधु जल संधि के प्रावधानों के तहत चिनाब बेसिन पर परियोजनाओं के निरीक्षण के लिए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है।
इससे पहले पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्री फैसल वावदा ने 11 जनवरी को ट्वीट किया था, “लंबे समय से पाकिस्तान और भारत के बीच सिंधु जल संधि को लेकर विवाद है।
हमारे लगातार प्रयासों के कारण यह बहुत महत्वपूर्ण बात हुई है कि भारत चेनाब बेसिन में भारतीय परियोजनाओं के निरीक्षण के लिए की हमारे अनुरोध को आखिरकार स्वीकार कर लिया है।”


