बेनतीजा खत्म हुई वार्ता, किसानों ने कहा-"वार्ता बस एक दिखावा"
आज शुक्रवार को हुई किसान और सरकार के बीच की वार्ता एक बार फिर बंनतीजा रही

नई दिल्ली। आज शुक्रवार को हुई किसान और सरकार के बीच की वार्ता एक बार फिर बंनतीजा रही। एक बार फिर से न ही सरकार झुकने को तैयार है और न ही किसान अपनी मांग पूरे हुए बिना वापस जाने के तैयार है। वार्ता खत्म होने के बाद किसानों ने साफ कहा कि सरकार समय बर्बाद कर रही है क्योंकि इस वार्ता से कोई हल नहीं होना है।
किसान नेताओं ने बताया कि सरकार ने तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने से इंकार कर दिया और साथ ही एमएसपी पर भी टाल मटोल कर रही है। किसानों ने साफ कहा कि सरकार हमारी मांगे मानने के लिए तैयार नहीं है वह बस समय जाया कर रही है। किसानों ने ये साफ संकेत दे दिए है कि आगे की वार्ता पर तलवार लटक सकती है। उन्होंने कहा कि ये वार्ता समय बर्बाद करने का एक तरीका है क्योंकि इससे कोई हल नहीं निकलने वाला है बस वार्ता की जा रही है।
वार्ता खत्म होने के बाद किसानों ने ये भी बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और कमेटी को लेकर इस वार्ता में कोई बात नहीं हुई। जी हां किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि "इस बारे में कोई बात नहीं हुई अंदर। हमारी बस ये मांग है कि एमएसपी पर कानून बने और तीन कानून वापस हो। सरकार से ही हम बात करेंगे। 2 ही बिंदु है। कृषि के 3 कानून वापस हो और MSP पर बात हो। हम कोर्ट की कमेटी के पास नहीं जाएंगे, हम सरकार से ही बात करेंगे।"
आपको बता दें कि किसान और सरकार के बीच में कई दौर की वार्ता हो चुकी है और हर वार्ता बेनतीजा रही है। पहली वार्ता से ही एक के बाद एक नई तारीख दी जा रही है और इस बार भी एक नई तारीख दे दी गई है। जी हां किसान और सरकार के बीच अगली वार्ता 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगी।


