किसानों के लिए चिकित्सीय स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाए बेहतर : भाकियू
स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर भाकियू (भानु) ने शुक्रवार को सेक्टर-39 स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर शांति पूर्ण प्रदर्शन किया........
नोएडा। स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर भाकियू (भानु) ने शुक्रवार को सेक्टर-39 स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर शांति पूर्ण प्रदर्शन किया। किसान नेता बेगराज गुर्जर व राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में पंचायत की गई।
पंचायत में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा की गई। पंचायत के दौरान मांग उठाई गई कि गौतमबुद्धनगर के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों में रेबीज इंजेक्शन एवं दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सिक समय पर नहीं पहुंचते जिसकी वजह से मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। सभी चिकित्सिक एवं स्टाफ को समय पर अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में आना सुनिश्चित किया जाए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी सुबह व शाम को सुचारु रूप से संचालित हो। पांच जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों में कम से कम 2 एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए। राजकीय चिकित्सालय सेक्टर-30 में शव गृह स्थापित किया जाए।
एंबुलेंस 102 वह 108 का प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों पर बोर्ड लगाकर प्रचार प्रसार किया जाए। जिले में चिकनगुनिया व डेंगू बुखार के लिए क्या क्या कदम उठाए गए हैं। जानकारी जनता हित में सार्वजनिक की जाए। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों पर परिश्रम व आपातकाल इलाज की व्यवस्था की जाए। चिकित्सकों को वीआईपी ड्यूटी एवं पोलियो ड्राप आदि में नहीं लगाया जाए इससे चिकित्सालय में आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए। चिकित्सकों द्वारा अस्पताल में आए हुए मरीजों को धमकाया जाता है इस प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए। उपरोक्त सभी मांगों पर अविलंब कार्रवाई हो।


