उन्नाव रेप केस के चश्मदीद गवाह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, राहुल बोले- 'साजिश की आ रही है बू'
उन्नाव गैंगरेप और पीड़िता के पिता की हत्या मामले की गुत्थी अभी सीबीआई और पुलिस सुलझा ही रहे थे कि अब मुख्य गवाह यूनुस खान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने सभी को चौंका दिया है

नई दिल्ली। उन्नाव गैंगरेप और पीड़िता के पिता की हत्या मामले की गुत्थी अभी सीबीआई और पुलिस सुलझा ही रहे थे कि अब मुख्य गवाह यूनुस खान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने सभी को चौंका दिया है। यह मामला गरमाता जा रहा है।
आरोप लग रहे हैं कि मृतक के परिजनों ने सीबीआई और पुलिस को जानकारी दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया इसे लेकर पीड़िता के चाचा ने साजिश का संदेह जताया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संदिग्ध मौत और उसके बाद जल्दबाजी में बिना पोस्टमार्टम कराए उसे दफन कर देने को साजिश करार दिया है। राहुल ने एक खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा उन्नाव बलात्कार और हत्या मामले के मुख्य गवाह की रहस्यमय ढंग से हुई मौत और पोस्टमार्टम के बिना जल्दबाजी में दफनाए जाने से साजिश की बू आती है।

आपको बता दें कि बेहद चर्चा में रहे इस रेप कांड में भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर मुख्य आरोपी हैं और पीड़ित युवती के पिता की भी विधायक के गुर्गों की पिटाई से मौत हुई थी और अब मुख्य गवाह यूनुस खान की मौत ने यवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि 18 अगस्त को यूनुस खान की मौत लीवर सिरोसिस और हेपेटाइटिस के कारण हुई। इस मामले में अब सीबीआई ने डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है।


