महात्मा गांधी वार्ड में गंदगी का आलम
रायपुर नगर निगम जोन क्रमांक 2 अंतर्गत आने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर बने महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 25 का सफाई में बत से बत्तर हाल है ....

रायपुर। रायपुर नगर निगम जोन क्रमांक 2 अंतर्गत आने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर बने महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 25 का सफाई में बत से बत्तर हाल है । महात्मा गांधी वार्ड निवासी भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर के मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने महापौर प्रमोद दुबे और वार्ड पार्षद भारसादक सदस्य जसबीर सिंग ढिल्लन पर निष्क्रियता का आरोप लगते हुए कहा की महापौर राजधानी को मूलभूत, पानी, सफाई और विकास जैसी सुविधा देने में विफल रहे है वही उनके पार्षद एमआईसी मेंबर इतने लापरवाह है की अपने क्षेत्र में नाली की सफाई तक करवा पाने में विफल रहे है । घोरमोड़े ने निगम प्रशासन पर भी महापौर और पार्षद के दबाव में आकर कुछ महीने पहले महात्मा गांधी वार्ड को खुले में शौच मुक्त (ओपन डेफिकेशन फ्री ओडीएफ) घोषित करने का आरोप लगते हुए कहा की आज भी वार्ड में स्तिथ चंद्रशेखर नगर दुर्गा नगर गंगा नगर क्षेत्र के लोग खुले में शौच के लिए मजबूर है ।
एक तरफ जहाँ स्वछ भारत अभियान का मजाक बना महापौर द्वारा अपने पार्षदों को ओडीएफ पुरष्कार दिया जा रहा है वही उनके लापरवाह पार्षद वार्ड का बुरा हाल कर रहे है। घोरमोड़े ने महात्मा गांधी वार्ड का हाल बयां करते हुए कहा की लापरवाही और निष्क्रियता का ये आलम है की महीनो से नाली की सफाई नहीं हुई है हालात ये है की नाली का पानी सड़कों से घरो में आ रहा है । महीनो से सफाई ना होने के चलते नाली में कीड़े बिलबिला रहे है और पार्षद की निष्क्रियता के चलते महात्मा गांधी वार्ड की जनता बत से बत्तर हालात में जीने मजबूर है । घोरमोड़े ने कहा की इस सम्बन्ध में निगम प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से मेरे द्वारा अवगत कराया गया है और यदि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वार्ड की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


