Begin typing your search above and press return to search.
राहुल की महाराष्ट्र सरकार और प्रशासन से अपील, किसानों के लिए राहत कार्यों में लाएं तेजी, जरूरतमंदों की करें हरसंभव मदद
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बारिश से तबाह हुई फसलों पर चिंता जताते हुए सरकार से बड़ी अपील की है। राहुल ने लिखा-महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण जनहानि और बड़े पैमाने पर फसलों के नुक़सान की ख़बर बेहद दुखद है

महाराष्ट्र के किसानों के लिए राहुल ने सरकार और प्रशासन से राहत कार्यों में तेजी लाने की अपील की
नई दिल्ली - लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बारिश से तबाह हुई फसलों पर चिंता जताते हुए सरकार से बड़ी अपील की है। राहुल ने लिखा-महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण जनहानि और बड़े पैमाने पर फसलों के नुक़सान की ख़बर बेहद दुखद है।
इस मुश्किल वक्त में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
सरकार और प्रशासन से अपील है कि राहत कार्यों में तेजी लाई जाए और फसलों की बर्बादी का आकलन करके किसानों की पूरी मदद की जाए।
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि प्रशासन का सहयोग और जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करें।
Next Story


