महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव नतीजे : शुरुआती रुझानों में महायुति की पकड़ तेज
महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के नतीजों के शुरुआती रुझानों में सियासी तस्वीर तेजी से साफ होती नजर आ रही है

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव: रुझानों में महायुति मजबूत स्थिति में
मुंबई। महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के नतीजों के शुरुआती रुझानों में सियासी तस्वीर तेजी से साफ होती नजर आ रही है।
धुले जिले के शिंदखेड़ा नगराध्यक्ष पद के चुनाव में एनसीपी (अजित पवार गुट) की महिला उम्मीदवार कलावती माली ने जीत हासिल की है। वहीं, शहर विकास अघाड़ी के उम्मीदवार संदेश पारकर ने जीत दर्ज की है।
उमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के मंत्री गुलाबराव पाटिल के समर्थित उम्मीदवार को भी हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट पर स्थानीय गठबंधन के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
दूसरी ओर, करीब दोपहर 12 बजे तक के रुझानों में महायुति मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। अब तक के आंकड़ों के अनुसार, महायुति 209 स्थानों पर आगे चल रही है और कुल बढ़त 200 के पार पहुंच चुकी है। राज्य में 246 नगर परिषद और 42 नगर पंचायतों के चुनाव हो रहे हैं, जिनके शुरुआती रुझानों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है।
प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा 122 सीटों पर आगे थी, शिवसेना 54 और एनसीपी 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थे। इस तरह महायुति कुल 211 सीटों पर आगे चल रही थी। वहीं विपक्षी महाविकास आघाड़ी की बात करें तो कांग्रेस 32, शिवसेना (यूबीटी) 9 और एनसीपी (शरद पवार गुट) 8 सीटों पर आगे थे। कुल मिलाकर महाविकास आघाड़ी 49 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थे।
बता दें कि जिन नगर निकायों में 20 दिसंबर चुनाव हुआ, उनमें ठाणे जिले की अंबरनाथ, अहमदनगर जिले की कोपरगांव, देवलाली प्रवरा, पाथर्डी और नेवासा, पुणे जिले की बारामती और फुरसुंगी-उरूली देवाची, सोलापुर की अनगर और मंगलवेढा, सातारा की महाबलेश्वर और फलटण, छत्रपती संभाजीनगर की फुलंब्री, नांदेड़ की मुखेड और धर्माबाद, लातूर की निलंगा और रेणापूर, हिंगोली की बसमत, अमरावती की अंजनगांव सुर्जी, अकोला की बालापूर, यवतमाल की यवतमाल, वाशिम की वाशिम, बुलढाणा की देऊलगांव राजा, वर्धा की देवली और चंद्रपुर की घुग्घुस शामिल हैं।


