मुंबई घेरेंगे महाराष्ट्र के किसान
सरकार ने किसानों की मांग मानने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है, तीन प्रमुख मांगों को लेकर कल मुंबई में मार्च होगा

भारत शर्मा
नई दिल्ली। पिछले साल नासिक से किसानों ने जब मुंबई मार्च किया था, तब पूरा देश उन किसानों के साथ खड़ा हो गया था, सरकार ने किसानों की लगभग सभी मांग मानने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है।
सरकार को वादा याद दिलाने किसान फिर से मुंबई मार्च करने को तैयार हो चुके हैं। मार्च 20 फरवरी से शुरु होगा, जो 27 फरवरी को मुंबई पहुंचेगा। इस बार किसानों और सरकार के बीच टकराहट की संभावना है, क्योंकि सरकार सतर्क है।
किसानों को इस मार्च की अभी तक मंजूरी नहीं मिली है, दूसरी तरफ तमाम बड़े नेताओं की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए जा चुके हैं।
अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक धवले ने बताया, कि किसान बड़ी संख्या में आ रहे हैं, इसलिए मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने बताया, कि सरकार ने किसानों के साथ किए वादे को विधानसभा के सामने पेश किया था, बाद में उसे पूरी तरह लागू करने से इनकार कर दिया।
इस मामले को साल भर होने वाला है। उन्होंने बताया, कि इस साल आधे राज्य में सूखा पड़ा है, सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई पहल नहीं की गई है, साथ ही केन्द्र सरकार की वादा खिलाफी भी इस मार्च की प्रमुख मांग में शामिल है, सरकार ने कर्ज माफी और लाभकारी मूल्य का वादा किया था, पर आखिर में 6 हजार रुपए का झुनझुना थमा दिया, इसे लेकर किसानों में भारी रोष है।
मार्च का नेतृत्व पूरी तरह से किसान सभा का रहेगा, कुछ राजनैतिक दल एकजुटता के लिए साथ आ सकते हैं।


