Top
Begin typing your search above and press return to search.

पीएम मोदी ने जिम्मेदार और रिपोर्ट कॉर्ड वाली सरकारों का दौर शुरू किया : जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के 'डेड लीडर' को देश की अर्थव्यवस्था 'डेड' नजर आती है

पीएम मोदी ने जिम्मेदार और रिपोर्ट कॉर्ड वाली सरकारों का दौर शुरू किया : जेपी नड्डा
X

कांग्रेस 'अमावस्या', भाजपा 'पूर्णमासी' है: जबलपुर में नड्डा का तीखा बयान

  • राहुल गांधी पर हमला, अर्थव्यवस्था को लेकर 'डेड लीडर' की टिप्पणी पर पलटवार
  • तीन तलाक, वक्फ बोर्ड एक्ट और राम मंदिर: मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान
  • जनता को बार-बार बताएं कांग्रेस और भाजपा का फर्क: कार्यकर्ताओं को नड्डा की नसीहत

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के 'डेड लीडर' को देश की अर्थव्यवस्था 'डेड' नजर आती है, जबकि भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिस्पांसिबल, रिस्पांसिव और रिपोर्ट कार्ड वाली सरकार का दौर शुरू किया।

जेपी नड्डा सोमवार को मध्यप्रदेश के प्रवास पर जबलपुर पहुंचे। जबलपुर पहुंचने पर जगह-जगह उनका भव्य स्वागत हुआ।

उन्होंने जबलपुर संभागीय कार्यालय में जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता भाजपा और कांग्रेस के बीच के फर्क जनता को समझाएं। देश के लिए कांग्रेस अमावस्या है और भारतीय जनता पार्टी पूर्णमासी है। लोग पूर्णमासी को महसूस कर सकें, इसके लिए हमें उन्हें बार-बार अमावस्या की याद दिलानी होगी। 2014 भारतीय राजनीति का टर्निंग पाइंट है, जनता को बताएं। प्रधानमंत्री मोदी ने रिस्पांसिबल, रिस्पांसिव और रिपोर्ट कॉर्ड वाली सरकारों का दौर शुरू किया। डेड कांग्रेस के डेड लीडर ही हमारी अर्थव्यवस्था को डेड इकॉनामी बता रहे हैं, जबकि हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। विरोधी भी मानते हैं कि राष्ट्रीयता और संगठन के मामले में भाजपा से कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा देश का इकलौता वैचारिक दल है। हमने सत्ता के लिए कभी समझौते नहीं किए, अपने रास्ते नहीं बदले। लोगों की स्मृति छोटी होती है, इसलिए अपनी बात बार-बार कहने की जरूरत है। 2014 के पहले सरकारें आती थीं और जाती थीं। चुनावी घोषणा पत्र का कोई महत्व नहीं होता था। लेकिन, 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जिम्मेदार और रिपोर्ट कार्ड वाली सरकारों का दौर शुरू किया। उन्होंने राजनीति की संस्कृति बदल दी। पहले सरकारें किसी एक समुदाय की, जाति की, वर्ग की या इलाके की होती थी। 2014 के बाद 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' का दौर शुरू हुआ। अब जो सरकार है, वो किसी एक वर्ग या जाति की नहीं, बल्कि सभी की सरकार है।

उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी भी यही मानते हैं कि राष्ट्रीयता और संगठन के मामले में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है। आखिरकार 2024 में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया। हमने जब तीन तलाक हटाने की बात कही, तो विरोधियों ने हमें प्रतिक्रियावादी और सांप्रदायिक कहा। लेकिन, कार्यकर्ताओं की ताकत और प्रधानमंत्री मोदी की इच्छाशक्ति से इस बुराई को हटा दिया गया। आश्चर्य की बात है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, सीरिया, ईरान जैसे मुस्लिम देशों में भी जिसका प्रावधान नहीं था, उसे भारत में तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों ने जिंदा रखा। हमने वक्फ बोर्ड एक्ट भी पारित किया। जब-जब हमें अवसर मिला, हमने वो करके दिखाया, जो हम कहते हैं।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें जनता को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का फर्क बार-बार बताना होगा। आपातकाल के दौरान प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने यह कानून पारित कराया था कि प्रधानमंत्री और लोकसभा स्पीकर पर कोई कानून लागू नहीं होगा। हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने यह प्रस्ताव रखा है कि प्रधानमंत्री समेत कोई भी मंत्री या मुख्यमंत्री अगर 30 दिन तक जेल में रहता है, तो 31वें दिन उसे अपना पद छोड़ना होगा। कांग्रेस के शासनकाल में आतंकवाद चरम पर था, लेकिन अब आतंकवाद समाप्ति की ओर है। भाजपा देश को मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है, तो कांग्रेस हमेशा उन लोगों के साथ खड़ी होती है, जो देश को कमजोर करना चाहते हैं, अशांति फैलाना चाहते हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it