एलपीजी गैस की कीमतों में उछाल, राहुल गांधी ने सरकार पर किया कटाक्ष
इन दिनों देश में महंगाई की मार लगातार बढ़ती ही जा रही है

नई दिल्ली। इन दिनों देश में महंगाई की मार लगातार बढ़ती ही जा रही है। पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई और अब आज सोमवार को एलपीजी गैस की कीमतों में उछाल आया है।
जी हां आज 50 रुपये प्रति सिलेंडर रसोई गैस महंगी हो गई है। देश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रही है। आज एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके एक बार फिर से सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने अखबार की हेडलाइन जिसमें एलपीजी गैस की कीमतों में उछाल का जिक्र है उसपर उन्होंने लिखा है कि 'जनता से लूट, सिर्फ़ ‘दो’ का विकास'।
जनता से लूट,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 15, 2021
सिर्फ़ ‘दो’ का विकास।#LPGPriceHike pic.twitter.com/GHdNcQJFYq
राहुल गांधी के दो का विकास से तात्पर्य उद्योगपतियों और मोदी सरकार से हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने संसद में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह 'हम दो हमारे दो की सरकार' है।


