ग्राम पंचायतों में करीब डेढ़ लाख परिवारों को पट्टे जारी
राजस्थान में पंचायत स्तरीय महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरों में करीब डेढ़ लाख पात्र परिवारों को पट्टे जारी किये गये है।

जयपुर । राजस्थान में पंचायत स्तरीय महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरों में करीब डेढ़ लाख पात्र परिवारों को पट्टे जारी किये गये है।
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में गत 15 अगस्त से दो अक्टूबर तक चले पंचायत स्तरीय महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरों के दौरान 9692 ग्राम पंचायतों में एक लाख 43 हजार से अधिक पात्र परिवारों को पट्टे जारी किये गये हैं।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री पायलट ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में विभाग द्वारा इन शिविरों का आयोजन किया गया। जिससे महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिलाये एवं आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि शिविरों में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् के तहत 21340 गांवों के 10875 ग्रामीण महिला स्वंय सहायता समूहों को 99 करोड़ 18 लाख 73 हजार के ऋण उपलब्ध करवा कर महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के प्रयास किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि शिविरों में एक लाख 25 पुराने भवनों के नियमितिकरण, लगभग 14 हजार पात्र व्यक्तियों के कब्जों के नियमितिकरण, रियायती दर पर भूखण्ड आंवटन एवं बीपीएल परिवारों को निःशुल्क भूखण्ड आंवटन के पट्टे जारी किये गये हैं। इस दौरान 50 घुम्मकड़ भेड़पालक परिवारों को निःशुल्क भूखण्ड आंवटित किये गये हैं।


