वोट के बिना गरीबों को कोई अधिकार नहीं : राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में मधुबनी पहुंचे

राहुल गांधी बोले- संविधान की शक्ति वोट से आती है, वोट गया तो अधिकार भी गए
- वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी का दावा- भाजपा वोट चोरी से जीतती है
- बिहार से आती है क्रांति"- राहुल गांधी ने चंपारण का किया उल्लेख
- राहुल गांधी का चेतावनी भरा बयान- वोट गया तो राशन, आवास और जमीन भी जाएगी
- मधुबनी में राहुल गांधी का तीखा हमला-वोट की ताकत ही संविधान की आत्मा है
मधुबनी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में मधुबनी पहुंचे। यहां इन्होंने सामाजिक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वोट के बिना गरीबों को कोई अधिकार नहीं मिल सकता।
वोट का अधिकार ही संविधान की आत्मा है
उन्होंने कहा कि आजादी से पहले जब आपके पास वोट नहीं था, कोई अधिकार नहीं था। आजादी के बाद संविधान के कारण वोट का अधिकार मिला। जिस दिन वोट खत्म कर दिया गया, उस दिन संविधान का कोई मतलब नहीं रहता है।
संविधान की शक्ति वोट से आती है
उन्होंने संविधान दिखाते हुए कहा, "इसमें जो शक्ति है, ये किताब नहीं है, ये हिंदुस्तान की शक्ति है, हिंदुस्तान की आत्मा की शक्ति है। वो शक्ति इसमें कहां से आती है? वोट से आती है। वोट निकाल दिया तो जो भी इसमें लिखा है, उसका कोई मतलब नहीं, क्योंकि शक्ति नहीं है उसमें, पावर ही नहीं है, दम ही नहीं है। दम वोट से आता है।"
भाजपा पर वोट चोरी का आरोप
उन्होंने आगे कहा, "भाजपा वाले कहते थे कि उनकी सरकार 40 से 50 साल चलेगी। उस टाइम हम सोचते थे कि यह कैसे कह सकते हैं कि 40-50 साल सरकार चलेगी। अब सच्चाई पूरे देश के सामने आ गई है। वह यह बात इसलिए कह सकते हैं क्योंकि वे वोट चोरी करते हैं और यह चोरी इन्होंने अभी नहीं चालू की। यह चोरी गुजरात में पहले शुरू हुई, उसके बाद 2014 में नेशनल लेवल पर आई, उसके बाद चुन-चुनकर, चुन-चुनकर ये लोग राज्य जितवाते हैं।"
वोट जाने के बाद अधिकार भी छिन जाएंगे
कांग्रेस नेता ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि एक बार आपका वोट चला गया, उसके बाद राशन कार्ड, आवास और उसके बाद जमीन जाएगी। उन्होंने जाति जनगणना की चर्चा करते हुए कहा कि जाति जनगणना तो फाउंडेशन है। जाति जनगणना के बाद दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। तेलंगाना में इसका मॉडल है।
आरक्षण की सीमा तोड़ने का संकल्प, बिहार से बदलाव की उम्मीद
उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि आरक्षण की 50 प्रतिशत की जो दीवार है, उसको हम तोड़ देंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो भी राजनीतिक बदलाव आता है, क्रांति आती है, बिहार से आती है। गांधी जी चंपारण आए थे। इस यात्रा ने हमें दिखाया है कि सच में बिहार से क्रांति आती है।


