Top
Begin typing your search above and press return to search.

राहुल गांधी की आदत है चुनाव आयोग के खिलाफ झूठा बयान देने की : एकनाथ शिंदे

पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिका को बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की चुनाव आयोग के खिलाफ गलतबयानी की आदत बन चुकी है

राहुल गांधी की आदत है चुनाव आयोग के खिलाफ झूठा बयान देने की : एकनाथ शिंदे
X

मुंबई। पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिका को बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की चुनाव आयोग के खिलाफ गलतबयानी की आदत बन चुकी है। अदालत ने याचिका खारिज कर उन्हें जोरदार फटकार लगाई है।

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को कहा कि राहुल गांधी की यह आदत है कि वह जब चुनाव हारते हैं तो चुनाव आयोग के खिलाफ बयान देते हैं। लेकिन, जब चुनाव जीतते हैं तो चुनाव आयोग के खिलाफ कोई बयान नहीं देते हैं, तब राहुल गांधी के लिए चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली बहुत अच्छी होती है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीती तो राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सवाल नहीं खड़े किए। हाल ही में देश में जब लोकसभा के चुनाव हुए तो महाराष्ट्र में उन्होंने कई सीटों पर जीत हासिल की। कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा। कांग्रेस अपने प्रदर्शन से काफी खुश दिखाई दी। लेकिन, जैसे ही महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा तो राहुल गांधी ने सीधे तौर पर चुनाव आयोग को कठघरे में ला दिया।

शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से लेकर ईवीएम तक पर सवाल खड़े कर दिए। उन्हें अगर कोई दिक्कत थी तो वह चुनाव आयोग से सवाल-जवाब कर सकते थे। लेकिन, उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने भी याचिका को खारिज कर उन्हें फटकार लगाई है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि अब राहुल गांधी को समझना चाहिए कि जनता को गुमराह कर राजनीति नहीं होती है। मैं उम्मीद करता हूं कि भविष्य में राहुल गांधी चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल नहीं उठाएंगे।

नक्सलवाद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में एकनाथ शिंदे ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि 2026 तक नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा। महाराष्ट्र गढ़चिरौली में नक्सलवाद खत्म होने जा रहा है। वहां लोगों को रोजगार मिल रहा है, विकास हो रहा है। अमित शाह ने ठान लिया है कि पूरे देश से नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा। पीएम मोदी आतंकवाद को खत्म करने के लिए निर्णय ले रहे हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान में आतंकवाद को खत्म करने का काम किया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it