बच्चियों से यौन शोषण मामले पर सरकार बनाएगी कानून: मुफ्ती
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सरकार बच्चियों के साथ होने वाले यौन शोषण को रोकने को लेकर प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए मौत की सजा का प्रावधान वाला कानून बनाएगी।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सरकार बच्चियों के साथ होने वाले यौन शोषण को रोकने को लेकर प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए मौत की सजा का प्रावधान वाला कानून बनाएगी।
जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ हुए यौन शोषण और हत्या के मामले के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इस मामले में कानून को बाधित नहीं होने देगी और बच्ची के साथ इंसाफ होगा।
मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा 'मैं पूरे देश को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं सिर्फ आशिफा के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हूं बल्कि उन अपराधों के लिए अनुकरणीय दंड की मांग करती हूं जिनके क्रूर कृत्य ने मानवता को शर्मसार किया है।'
I want to assure the entire nation that I stand committed not just to ensure justice for Ashifa but also seek exemplary punishment for those responsible for a crime whose brutal savagery has shamed humanity. 1/2
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 12, 2018
उन्होंने कहा 'हम एक और बच्ची को इस तरह से पीड़ित नहीं होने देंगे। हम एक नया कानून लाएंगे जिसमें बच्चियों के साथ यौन शोषण करने वालों के लिए मौत की सजा अनिवार्य होगा ताकि इस मासूम बच्ची का मामला इस तरह का आखिरी मामला रह जाए।'
उन्होंने कहा कि एक समूह के गैर-जिम्मेदाराना काम और बयानों से कानून को बाधित नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। जांच तेजी से चल रही है और इंसाफ किया जाएगा।


